एक ही दिन में 23 लोगों की मौत : नहाने के दौरान हुआ हादसा, गहरे पानी में जाने से कई बच्चों की गई जान, परिवारों में मचा कोहराम

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

पटना 29 सितम्बर 2023। बिहार में एक ही दिन में डूबने से 23 लोगों की मौत से मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. शुक्रवार को अलग-अलग जिले भागलपुर, मधेपुरा, बांका, सहरसा, सुपौल, अररिया, कटिहार और लखीसराय में ये हादसे हुए हैं. नवादा, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, नालंदा,बेतिया और बेगूसराय में भी अलग-अलग जगहों पर डूबने से लोगों की मौत हुई है. नवादा में चार किशोरों की मौत हुई जबकि बांका के एक गांव में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की जान चली गई।

बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव स्थित तालाब में डूबने से दो सगी बहन सहित एक चचेरी बहन की एक साथ मौत हो गई. जानकारी के अनुसार वकील मंडल की पुत्री 7 वर्षीय डोली कुमारी एवं 8 वर्षीय किरण कुमारी तथा संजय मंडल की 9 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी गुरुवार को नहाने के लिए तालाब गई थी. नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से तीनों बहनों की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, जब एक बच्ची गहरे तालाब में डूब रही थी तो उसे बचाने के चक्कर में तीनों बच्ची डूब गई.

भागलपुर में तीन लोगों की मौत

भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के जेठियाना में भैरन पोखर घाट पर नहाने के दौरान पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की पहचान पप्पू मांझी की सात वर्षीय बेटी कुसुम कुमारी के रूप में की गई. वह हज्जूडीह खरवा थाना गोराडीह की रहने वाली थी, जो जेठियाना निवासी अपने मौसा संजय मंडल के पास रहती थीं. कहलगांव के ही सती घाट चारों धाम में गंगा स्नान करने के दौरान गुरुवार को पैर फिसल जाने के कारण शिवनारायणपुर निवासी गौतम कुमार (23) की डूबने से मौत हो गई. वहीं जिले में नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के काजीकौरैया गंगा घाट के समीप नहाने के दौरान उसी गांव के विकास साह के नौ वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की डूबने से मौत हो गई।

नवादा में चार बच्चों की मौत

नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर पंचायत के गंभीरपुर गांव स्थित तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, लगभग चार बजे गंभीरपुर गांव निवासी समीर कुमार, पीयूष कुमार, रितिक कुमार व रिसव कुमार गांव के पश्चिम दिशा में स्थित तालाब में स्नान करने गए. सभी तालाब में स्नान करने लगे. इस दौरान तालाब के एक कोने पर लगभग दस-बारह फुट खोदे गए गड्‌ढों के पास चले गए. नहाने के दौरान चारों बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. आसपास किसी के नहीं रहने के कारण चारों बच्चों को नहीं बचाया जा सका और डूबने से मौत हो गई।

इन जिलों में भी हुई है मौत

सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित वार्ड 6 रुपौली में भी गुरुवार की देर शाम गांव से पूरब की दिशा में बह रही नदी में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा अररिया में डेढ़ साल के मासूम इरफान, कटिहार में स्वीटी कुमारी और लखीसरास में कुसुम देवी की मौत डूबने से हो गई. वहीं सुपौल और मधेपुरा में एक-एक मौत हुई है, जबकि रोहतास में दो, कैमूर में एक व नालंदा, भोजपुर, बेतिया और बेगूसराय में भी एक-एक लोगों की डूबने से मौत हुई है।

Leave a Reply

Next Post

राहुल के दौरे पर वीडी शर्मा का हमला, टिकट से जुड़े सवालों पर बोले- केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर भोपाल 29 सितम्बर 2023। राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस पर हमला करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की आज लीडरशिप थकी हुई लीडरशिप है। ऐसी लीडरशिप के नेतृत्व में राहुल गांधी एमपी आ रहे हैं। कांग्रेस के […]

You May Like

ओडिसा से नागपुर जा रहे थे गांजा तस्कर: जांजगीर में दो को दबोचा, एक लाख की कीमत का गांजा बरामद....|....कांकेर-नारायणपुर के बॉर्डर पर मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना....|....कन्नूर में कार-लॉरी की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, मरने वालों में बच्चा भी शामिल....|....कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बिलासपुर में आमसभा को संबोधित किया....|....हंसी, ड्रामा और मनोरंजन की रोलरकोस्टर "खेल खेल में" 6 सितंबर को होगी रिलीज़....|....केरल और कोडईकनाल के जंगलों में हुई "कांगुवा" की शूटिंग....|....लेखक निर्देशक दानिश जावेद की फ़िल्म "प्यार के दो नाम" का ट्रेलर रिलीज़....|....चेन्नई ने चेपॉक पर दर्ज की अपनी 50वीं जीत, रनों के लिहाज से हैदराबाद को मिली सबसे बड़ी हार....|....इंडेजीन लिमिटेड का आईपीओ 6 मई, 2024 को खुलेगा....|....सुकमा मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा बाेले- नक्सलियों को समझना होगा कि बंदूक से अस्पताल-स्कूल नहीं बनते, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के प्रदेश दौरे पर भी साधा निशाना