‘ट्रांसजेंडर कलाकारों को भी बॉलीवुड में मिलना चाहिए अवसर’, शुभी शर्मा ने की करण जौहर से गुजारिश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 14 जनवरी 2024। ट्रांसजेंडर अभिनेत्री शुभी शर्मा इन दिनों ‘चांद जलने लगा’ में नजर आ रही हैं, जिसमें विशाल आदित्य सिंह और कनिका मान मुख्य भूमिका में हैं। वे चांद की भूमिका निभाती हैं। इससे पहले वे ‘साथ निभाना साथिया’, ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2’, ‘सावी की सवारी’, ‘नथ’ और ‘इश्क की दास्तान-नागमणि’ जैसे कई टेलीविजन शो का हिस्सा रही हैं। अब शुभी ने अपनी यात्रा में सामना की गई चुनौतियों के बारे में बात की।

समाज से नहीं मिलता प्यार
शुभी ने खुलासा किया कि उन्हें स्कूल के दिनों से ही परेशान किया जाता रहा है। उन्होंने कहा, ‘जब हम अपनी यात्रा को समझना शुरू करते हैं तो इसकी शुरुआत नकारात्मक टिप्पणियों से होती है। कोई भी हमें गंभीरता से नहीं लेता और समाज हमें एक मनोरंजन कारक के रूप में देखता है। वे हमारे परिवार पर भी ताने कसते हैं, जो गंभीर रूप से दम घोंटने वाला है। मेरे कभी भी बहुत अच्छे दोस्त नहीं थे। मेरे जैसे कुछ ही लोग स्कूल और कॉलेज के दौरान मेरे साथ जाते थे। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद प्यार और समर्थन की तलाश में मैं ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों में शामिल हो गई, जिन्होंने खुले हाथों से मेरा स्वागत किया।

घर से भागकर आईं मुंबई
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने माता-पिता और भाई-बहनों को अभिनय करियर बनाने के लिए मुंबई जाने की इच्छा के बारे में बताया तो उन्होंने उनका समर्थन नहीं किया, इस वजह से उन्हें अपने घर से भागना पड़ा। शुभी ने कहा कि पहला संघर्ष मुंबई में आश्रय खोजने का था। मुझे एक लड़के के पीजी में एक कमरा मिल गया, लेकिन इसमें तालमेल बिठाना मुश्किल था। कोई भी मुझे जगह देने को तैयार नहीं था, यह सोचकर कि ट्रांस होने का मतलब है कि मैं एक सेक्स वर्कर बन जाऊंगी।

बॉलीवुड में चाहती हैं सम्मान
शुभी ने खुलाया किया कि एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के लोगों को इंडस्ट्री में पर्याप्त अवसर नहीं मिलते हैं। निर्माता उन्हें पर्याप्त मौके नहीं देते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे बजाय नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ‘हड्डी’ में एक ट्रांस की भूमिका निभाई। इसी तरह शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में रूबीना दिलैक को वह मौका मिला। निर्माताओं को हमारे बीच से भी कोई मिल सकता है। हम प्रतिभाशाली और सुंदर हैं। हम भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन हमें केवल प्रमोशन के लिए किसी प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए या भीड़ भरने के लिए बुलाया जाता है। इससे पहले बिग बॉस ने भी हमारे लिए दरवाजा खोला था, लेकिन अब हमसे संपर्क नहीं किया गया।’ इसके साथ ही शुभी ने करण जौहर से ट्रांसजेंडर एक्टर्स को बॉलीवुड में मौका देने की भी गुजारिश की। उन्होंने कहा, ‘हम इंसान हैं और सक्षम भी हैं। मैंने दूसरे देशों में सुना है कि मनोरंजन उद्योग भारत की तरह भेदभाव नहीं करता है।’

Leave a Reply

Next Post

एयर चीफ मार्शल बोले- वायुसेना विदेशी निर्माताओं पर निर्भर नहीं, देश में ही बना रहे 60000 से अधिक कलपुर्जे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नागपुर 14 जनवरी 2024। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार को कहा कि भारतीय वायुसेना 60,000 से अधिक कलपुर्जों का निर्माण देश में ही कर रही है। वायुसेना प्रमुख नागपुर के भोंसाला मिलिट्री स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे […]

You May Like

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दी राहत, एक जून तक के लिए मिली अंतरिम जमानत....|....सीता सोरेन के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ की रैली, कहा- झामुमो आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त....|....अदरक नहीं बल्कि इस मसाले की चाय पीने पर शरीर को मिलते हैं ढेरों फायदे, वजन भी हो सकता है कम....|....गर्मी में दही खाने के मिलते हैं 3 बड़े फायदे, डाइट में जरूर करें शामिल....|....विष्णुदेव साय का बड़ा खुलासा, भूपेश नहीं चाहते थे कि केंद्र की योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिले....|...."टीम के लिए स्ट्राइक रेट..." विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान....|....सीएम मोहन यादव ने की शिवराज की तारीफ, राहुल को बताया झूठा, कहा- यह मोदी और मोदी की गारंटी का चुनाव है....|....पीड़िया के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुबह छह बजे से जारी है एनकाउंटर....|....बैतूल सीट पर मतदान जारी, चार बूथों पर 11 बजे तक 43.96% वोटिंग....|....शिवराज बोले-डरपोक लोग इंडी गठबंधन में है, मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा को राजनीति का जोकर बताया