छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
गंगटोक 17 मार्च 2023। भारतीय सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सिक्किम में भारी हिमपात के चलते ऊपरी इलाकों में फंसे 1000 से अधिक पर्यटकों को बचाया। ये पिछले हफ्ते से ही पूर्वी सिक्किम के ऊपरी इलाके छंगु में फंसे थे। इनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। बताया गया है कि ये सभी कई वाहनों से शनिवार शाम नाथुला और त्सोमगो झील से गंगटोक लौट रहे थे। लेकिन भारी बर्फबारी के चलते फंस गए। इसके बाद पुलिस ने सेना के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 15 वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। सैलानी गंगटोक से 42 किलोमीटर दूर रास्ते में फंसे हैं। बर्फ को धीरे-धीरे साफ किया जा रहा है और सैलानियों को निकाला जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि कुछ सैलानियों को पास के सेना के शिविरों में रखा जा सकता है। पूर्वी सिक्किम में भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही नाथुला और त्सोमगो झील के लिए पासी जारी करना बंद कर दिया था।
ट्रांसजेंडरों को रोजगार : गुवाहाटी स्टेशन पर खोला ट्रांस टी स्टॉल
उधर, भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक पहल के तहत गुवाहाटी स्टेशन पर अपनी तरह का पहला ट्रांस टी स्टॉल शुरू िकया है, जिसे पूरी तरह से ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य संचालित करेंगे। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता सब्यसाची डे ने कहा, ‘ट्रांस टी स्टॉल’ खोलने का फैसला समुदाय को सशक्त बनाने के लिए किया गया। एनईएफआर ने इस पहल के लिए ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन के साथ सहयोग किया है। गुवाहाटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ‘ट्रांस टी स्टॉल’ का उद्घाटन एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने किया।