स्वाइन फ्लू से रायपुर में 2 दिन में दूसरी मौत: प्रदेश में 128 मरीज मिल चुके, अब तक 6 की गई जान

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

रायपुर 24 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में स्वाइन फ्लू से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। राजनांदगांव के 72 साल के बुजुर्ग को रायपुर के अस्पताल में लाया गया था। स्वाइन फ्लू संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक महीने में प्रदेश में स्वाइन फ्लू के पीड़ितों की संख्या 128 पहुंच गई है। सोमवार को मेकाहारा में एक स्वाइन फ्लू संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 6 मरीजों की मौतें हो चुकी है। पहली मौत कवर्धा के 4 साल की बच्ची की हुई थी। 

राजनांदगांव जिले से 72 साल के मरीज को कुछ दिनों पहले एम्स में भर्ती कराया गया था। शुगर की वजह से उनके एक पैर में गैंग्रीन हो गया था। सांस लेने में भी दिक्कत थी। जांच के बाद उनमें स्वाइन फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मंगलवार की रात मरीज की मौत हो गई। मरीज को स्वाइन फ्लू के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। राजधानी रायपुर स्वाइन फ्लू संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। स्वाइन फ्लू के अब तक 128 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें 67 मरीज रायपुर के हैं। अब तक 14 जिलों में मरीज मिल चुके हैं। रायपुर सहित विभिन्न जिलों 50 से ज्यादा मरीजों का उपचार जारी है। 

बीमारी से बचने सावधानी और सतर्कता जरूरी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि व्यक्तिगत व्यवहार काफी मायने रखता है। हम अगर मान लेते हैं कि कोई बीमारी चली गई। हमें बीमारी नहीं होगी। कोई बीमारी न हो ऐसा बिल्कुल नहीं है। सावधानी और जागरूकता जरूरी है। इस वर्ष स्वाइन फ्लू से कुछ मौतें भी हुई है। अगर किसी को स्वाइन फ्लू है तो उसका प्रबंधन टाइम से जरूरी है। मरीज तत्काल अस्पताल आ जाएं। प्रदेश के सभी जिलों को स्वाइन फ्लू और मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज की मौत को स्वास्थ्य विभाग ने कोमॉर्बिडिटी के साथ हुई मौत के रूप में दर्ज किया है। डेथ ऑडिट कमेटी ने अभी यह पुष्ट नहीं किया है कि यह मौतें स्वाइन फ्लू से ही हुई हैं।

Leave a Reply

Next Post

1.73 करोड़ की बिकी दवाइयां, 16 हजार से अधिक हितग्राहियों को हुई 1.54 करोड़ रुपए की बचत

शेयर करेधन्वन्तरि जेनरिक मेडिकल स्टोर सरकार की महत्वपूर्ण पहल साजिद खान/छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कोरिया 24 अगस्त 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं में विस्तार करते हुए आमजनों को महंगी दवाइयों पर होने वाले खर्च से राहत दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई धन्वन्तरि मेडिकल स्टोर योजना ने जिले […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए