स्कूल जा रहे बच्चे पर दो शावकों संग घूम रही मादा भालू का हमला: आंख और चेहरे से नोच ले गया मांस

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

कांकेर 28 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ के कांकेर में बुधवार सुबह 7 साल के बच्चे पर भालुओं ने हमला कर दिया। बच्चा स्कूल जाने के लिए घर से निकल रहा था। इसी दौरान वहां घूम अपने दो शावकों के साथ घूम रही मादा भालू ने बच्चे पर हमला कर उसकी आंख निकाल ली और चेहरे से मांस नोच ले गई। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, लखनपुरी के पास ग्राम तारसगांव निवासी रोहन पोया (7) पुत्र सालिक राम पोया क्लास चौथी में महावीर पारा तारसगांव में पढ़ता है। वह रोज की तरह तैयार होकर सुबह करीब 8.30 बजे स्कूल जाने के लिए निकल रहा था। इससे पहले वह किसी काम से बाड़ी की ओर गया तो वहां मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसने बच्चे की एक आंख निकाल ली और चेहरे का मांस नोच लिया। 

बच्चे को रेफर किया गया, हालत गंभीर 
बच्चे की चीख सुनकर परिजन और अन्य लोग बाड़ी की ओर दौड़े तो मादा भालू अपने शावकों के साथ भाग निकली। इसके बाद बच्चे को 108 एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को भी दी है। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल भालुओं से लोगों को सावधान किया जा रहा है। 

एक दिन पहले करंट से युवक व भालू की हुई थी मौत
इससे पहले ग्राम कुम्हानखार में खेत की फेसिंग में करंट लगाने से 25 सितंबर की रात एक युवक मूलचंद की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीण भड़क गए थे और उन्होंने खेत मालिक को फेसिंग से करंट हटाने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माना। अगले दिन फिर मंगलवार रात एक भालू उसकी चपेट में आकर मर गया। इसके बाद ग्रामीण पुलिस के पास पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई है। 

एक महीने पहले शहर में घूमने निकली थी भालू फैमिली
करीब एक माह पहले भी शहर में भालू की फैमिली निकली थी। घनी आबादी क्षेत्र मांझापारा में  क्षेत्र में तीन भालुओं ने डेरा डाल रखा था। ये खुलेआम शाम को बाजार के पास सड़क पर घूमते रहे। फिर भालू देर रात स्कूल में भी घुस गए। वहीं ये गलियों में भी दौड़ लगाते रहे। रिहायशी इलाके में भालू के घुस जाने से वन विभाग और पुलिस हाई अलर्ट पर रही और सारी रात निगरानी करते रहे। सुबह भालू पहाड़ी पर लौट गए। 

Leave a Reply

Next Post

आईपीएस मुकेश गुप्ता की पदोन्नति निरस्त करने वाला राज्य सरकार का आदेश सही: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर बिलासपुर 28 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आईपीएस मुकेश गुप्ता की पदोन्नति निरस्त करने के राज्य सरकार के फैसले को सही ठहराया है। सरकार ने कैट और सिंगल बेंच के आदेश को डबल बेंच में चुनौती दी थी। इस महीने की शुरूआत में चीफ जस्टिस की […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए