नहीं रहे इंग्लैंड के महान फुटबालर सर बॉबी चाल्र्टन, 1966 में इंग्लैंड को जीताया था विश्वकप

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

लंदन 22 अक्टूबर 2023। इंग्लैंड के महान फुटबालर सर बॉबी चाल्र्टन का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 1966 के विश्वकप के सेमीफाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ दो गोल कर इंग्लैंड को फाइनल की राह दिखाकर विजेता बनाने वाले चाल्र्टन को इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के सर्वकालिक महान फुटबालर की संज्ञा दी जाती है। चाल्र्टन ने इंग्लैंड के लिए 106 मैचों में 49 गोल किए और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए उन्होंने 758 मैच में 249 गोल किए। उनके नाम इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड लगभग 40 वर्ष रहा, जिसे उनके ही क्लब के साथी वायने रूनी ने तोड़ा।

सर बॉबी चाल्र्टन ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 1956 से 1973 तक 758 मैच में 249 गोल किए। वहीं, इंग्लैंड के लिए 1958 से 1970 तक 106 मैच में 49 गोल किए।हवाई दुर्घटना में बचकर चैंपियन बने
मिडफील्डर चाल्र्टन को उनकी तेज, जादुई किक और तेजी के लिए जाना जाता था। 1958 में वह एक ऐसी हवाई जहाज दुर्घटना में बचे थे, जिसमें उनके आठ साथी फुटबालरों का निधन हो गया था। इस घटना ने पूरे इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड को झकझोर कर रख दिया था। चाल्र्टन की उम्र उस दौरान महज 21 वर्ष थी। इस घटना के बावजूद उन्होंने फुटबाल की दुनिया में जबरदस्त वापसी की और तीन विश्वकप खेले। इंग्लैंड में हुए 1966 के विश्वकप में फाइनल में जर्मनी के खिलाफ सर ज्योफ हस्र्ट ने गोल किए थे, लेकिन चाल्र्टन की भूमिका इंग्लैंड को जिताने में काफी अहम थी। इस विश्वकप में उनके भाई जैक चाल्र्टन भी खेले थे।

पूरे कॅरिअर में कभी लाल कार्ड नहीं दिखाया गया
बॉबी चाल्र्टन हमेशा विवादों से दूर रहे। मैदान पर भी उन्होंने साफ-सुथरी फुटबाल खेली। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले गए 758 और इंग्लैंड के लिए खेले गए 106 मैचों के दौरान उन्हें कभी लाल कार्ड दिखाकर मैदान के बाहर नहीं भेजा गया।

भाई जैक भी थे 1966 की विश्व विजेता टीम में
1986 से 2013 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर रहे सर एलेक्स फग्र्यूसन ने कहा कि सर बॉबी, लाखों फुटबाल प्रेमियों के हीरो थे। वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के सर्वकालिक महान फुटबालर हैं। उनकी खेल भावना लाजवाब थी। उनके भाई जैक ने 2007 में बताया था कि बॉबी जब 5 साल के थे तभी उन्हें लग गया था कि वह बहुत बड़े फुटबालर बनेंगे। वह टेनिस की गेंद को सिर से दीवार पर मारते थे और वापस लौटती गेंद उनके पैर पर चुंबक की तरह से चिपक जाती थी। यह हैरान करने वाला था। उनका गेंद पर नियंत्रण अविश्वसनीय होता था।

Leave a Reply

Next Post

अगले साल होगा गगनयान का दूसरा उड़ान परीक्षण, कई पड़ाव पार करने के बाद भेज सकेंगे इंसान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 22 अक्टूबर 2023। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) गगनयान मिशन के दौरान किसी भी परिस्थति में अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित धरती पर उतारने की सबसे बड़ी चुनौती से निपटने में सफल रहा। इस मिशन के लिए शनिवार को किया गया परीक्षण सफल होने से […]

You May Like

लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार देखने छत्तीसगढ़ आया विदेशी राजनयिक दल....|....मतदान से पहले कमलनाथ की श्रमिक वर्ग को साधने की कोशिश, संकल्प पत्र की घोषणाएं गिनाई....|....सिंधिया के समर्थन में गरजे सीएम योगी, कहा- कांग्रेस का विरासत टैक्स औरंगजेब का जजिया कर....|....गर्मी के मौसम में रोज सुबह करें ये काम, पेट की बढ़ी चर्बी लगेगी गलने....|....गर्मी में रोज पिएं किशमिश का पानी, हीट को करेगा बीट....|....पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं तो इस तरह करें हल्दी का सेवन, जल्द दिखेगा असर....|....देवेंद्र यादव के पक्ष में त्रिलोक श्रीवास एवं समर्थकों का तूफानी जनसंपर्क....|....एल्विश यादव पर ईडी का एक्शन, नोएडा पुलिस की एफआईआर पर दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस....|....पलामू में पीएम मोदी ने कांग्रेस-झामुमो को घेरा, दोनों पर लगाया जनता की जायदाद हड़पने की कोशिश का आरोप....|....'छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की अब खैर नहीं': विष्णुदेव बोले- भ्रष्टाचारी पूर्व सीएम हो या कोई और जाना पड़ेगा जेल