हेल्पर-ड्राइवर के गले में चाकू अड़ाकर लूट लिए रुपये और सोने का लाकेट

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर/मस्तूरी 19 मई 2023। बिलासपुर में सिलेसिलेवार लूट की वारदात नहीं थम रही है। एक बार फिर बाइक सवार चार युवकों ने ट्रेलर को रोक लिया और हेल्पर-ड्राइवर पर चाकू अड़ाकर कैश व गहने लूट कर भाग गए। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। इससे पहले बाइकर्स गैंग अलग-अलग इलाकों में पिछले एक माह के भीतर तीन महिलाओं को अपना शिकार बना चुके हैं। जानकारी के अनुसार मूलत: बिहार के जमुई जिले के ग्राम दयालडीह निवासी सुरेंद्र यादव ड्राइवर है। वह उस्लापुर में रहने वाले ट्रांसपोर्टर अनिश पैकरा के ट्रेलर क्रमांक CG 15 एलडब्ल्यू 7784 को चलाता है। उसके साथ विकास कुमार हेल्पर का काम करता है। हेल्पर और ड्राइवर बीती रात गतौरा के राखड़ डेम से राखड़ लेकर कुरुद जाने के लिए निकले थे। रात करीब 2.30 बजे ट्रेलर जयरामनगर स्थित मोहतरा चौक के पास पहुंचे थे। तभी बाइक सवार चार युवकों ने ट्रेलर को रोक दिया।

ट्रेलर के सामने अड़ा दी बाइक फिर चाकू दिखाकर की लूटपाट
युवकों ने अपनी बाइक को ट्रेलर के सामने अड़ा दिया, जिसके बाद ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगाया और ट्रेलर को खड़ी कर दिया। इतने में बाइक सवार युवक केबिन में चढ़ गए और ड्राइवर व हेल्पर के गले में चाकू अड़ा दिया। फिर दोनों को जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद ड्राइवर और हेल्पर से कैश व सोने का लॉकेट वगैरह लूटकर युवक भाग गए। उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ड्राइवर ने बताया बाइक का नंबर फिर भी नहीं पकड़ पाई पुलिस
ट्रेलर ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि युवक जिस बाइक में आए थे, उसका नंबर CG10 V 6281 है। लूटपाट करने वाले युवक अपने दोस्त महेंद्र ठाकुर का नाम ले रहे थे। इतना सब कुछ बताने के बाद भी पुलिस अब तक लुटरों की न तो पहचान कर पाई है और न ही उन्हें पकड़ पाई है। पुलिस का कहना है कि बाइक नंबर के आधार पर संदेहियों की तलाश की जा रही है।

आउटर में सक्रिय हैं बाइकर्स गैंग, लगातार वारदात को दे रहे अंजाम
शहर के आउटर इलाकों में बाइकर्स गैंग लगातार सक्रिय है। हिर्री, रतनपुर और मस्तूरी इलाकों में बाइक सवार युवकों ने तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाया था। एक दिन पहले अपने पति के साथ शादी से लौट रही महिला के गले लुटेरों ने सोने की मंगलसूत्र लूट लिया था। वहीं, हिर्री और मस्तूरी क्षेत्र में लुटेरों ने फोटो दिखाकर पता पूछने के बहाने दो महिलाओं से लूटपाट की थी।

चार दिन पहले कट्‌टा अड़ाकर लूट ले गए थे डीजल
4-5 दिन पहले ड्राइवर राजकुमार साहू अपने साथियों के साथ ट्रेलर में राखड़ लोड कर कुरुद जाने के लिए निकला था। वह मस्तूरी के किरारी स्थित पेट्रोल पंप में दो वाहनों में डीजल डलवाने के बाद तीसरे ट्रेलर में डीजल भरवा रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो सवार युवक वहां आए। उन्होंने ड्राइवर राजकुमार साहू और उनके साथी सोनू यादव को देसी कट्टा दिखाकर धमकाया और 370 लीटर डीजल लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में भी अब तक पुलिस लुटेरों की पहचान नहीं कर पाई है।

Leave a Reply

Next Post

महिला आरक्षक ने पुलिस अफसरों पर लगाया गंभीर आरोप: दी आत्मदाह की धमकी, कलेक्टर ने गठित की जांच कमेटी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कांकेर 19 मई 2023। कांकेर जिले में महिला पुलिस आरक्षक पद्मिनी साहू ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आत्मदाह करने की धमकी दी है। इधर पुलिस अधिकारियों ने भी महिला आरक्षक पर अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगाए […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च