बैगा आदिवासियों के बीच पहुंचे कलेक्टर: पारंपरिक हुड़का-हुड़की नृत्य के जरिए मांदर की थाप पर बैगाओं ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

स्थानीय बोली में दिलाई मतदाता शपथ, वोटरों का किया सम्मान

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 09 नवंबर 2023। शत प्रतिशत मतदान कर बिलासपुर का अभिमान बढ़ाने में हर वर्ग की प्रभावकारी सहभागिता जिले में देखी जा रही है। शहरों में नहीं अपितु सूदूर वनांचलों में भी इस कार्यक्रम में लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी जा रही है। इसी क्रम में आज कोटा ब्लॉक के वनाच्छादित गांव बहेरामुड़ा में बैगा जनजाति द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य हुड़का-हुड़की के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। मांदर की थाप पर सधे कदमों से द्वारा किए जा रहे नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने स्थानीय बोली में सभी को मतदाता शपथ दिलाई। बैगा वोटरों का सम्मान किया और 17 नवंबर को सभी से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल भी मौजूद थे। 

कार्यक्रम में 32 पंचायतों के 43 गांवों से पहुंचे बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति के लगभग 1500 महिला-पुरूषों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए नृत्य ने समा बांध दिया। कॉलेज मैदान को पूरी तरह से जनजातीय परिवेश में सजाया गया था। यह नृत्य इस जनजाति द्वारा त्यौहार, जन्म, उत्सव और फसलों के मौसम में किया जाता है। यह नृत्य लोगों की बीच एकजुटता की भावना पैदा करता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण को अपने बीच पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अपने पारंपरिक रीति रिवाजों से बांस की टोपी एवं महुए के हार से कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कलेक्टर ने भी इस जगह से जुड़े अपने संस्मरण सुनाएं। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को वोट जरूर करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में वृद्ध और नववधू बैगा वोटरों का सम्मान किया। कलेक्टर ने स्थानीय बोली में ही सभी को मतदाता शपथ दिलाई। सभी को मतदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने उनकी बोली में ही सभी को मतदान करने का न्यौता भी दिया। 

सुविधा केंद्र का लिया जायजा: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने ब्लॉक मुख्यालय कोटा में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कर्मियों के डाक मतदान के लिए निर्मित सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। बड़ी संख्या में कर्मचारी डाक मतदान के जरिए मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Next Post

राजस्थान विधानसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में चुनाव शोर थमने के बाद राज्य में बढ़ेंगे दिग्गजों के दौरे, मोदी-योगी का रोड शो प्लान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर जयपुर 09 नवंबर 2023। रराजस्थान विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों के दौरे बढ़ाने की योजना पर काम हो रहा है। मप्र में प्रचार थमने के बाद भाजपा के दिग्गजों का रुख राजस्थान की तरफ होने लगेगा। राज्य भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के सीएम […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए