छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
पटना 30 दिसंबर 2024। महागठबंधन के नेता सड़क और रेलवे ट्रैक पर बवाल कर रहे हैं। इनकी मांग है कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर आयोग फिर से परीक्षा ले। इसके साथ ही छात्रों पर लाठियां बरसाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करे। समस्तीपुर छात्र संगठन आइसा व आरवाइए के कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह ओवर ब्रिज के पास समस्तीपुर-पटना मार्ग को जाम दिया। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिससे ठंड के इस मौसम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पटना में बीपीएससी परीक्षा में पिछले दिनों हुई धांधली के खिलाफ नियम अनुसार धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पटना प्रशासन द्वारा ठंड के इस मौसम में पानी की बौछार की गई। साथ ही उन पर लाठियां बरसायी गई। इसमें दर्जनों छात्र जख्मी हुए हैं। सरकार इस परीक्षा को तत्काल रद्द कर नई परीक्षा की घोषणा करें। साथ ही लाठीचार्ज करने वाले जो जो पदाधिकारी दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो।
दरभंगा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन रोकी
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और रीएग्जाम की मांग लेकर दरभंगा जंक्शन पर महागठबंधन के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। माले कार्यक्रताओं के साथ राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार बंद का समर्थन किया है। इस दौरान दोनो दलों नेताओ ने दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन को रोक दिया और हंगामा करने लगे। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर महागठबंधन के नेता सड़क पर उतर गए हैं। राजद और वामदल ने नेताओं ने दरभंगा और आरा में ट्रेनें रोक दी है। वहीं समस्तीपुर में सड़क जाम कर बवाल कर रहे हैं। इन लोगों ने समस्तीपुर-पटना मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। महागठबंधन के नेता सड़क और रेलवे ट्रैक पर बवाल कर रहे हैं। इनकी मांग है कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर आयोग फिर से परीक्षा ले। इसके साथ ही छात्रों पर लाठियां बरसाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करे। इधर, सड़क और रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गई है।