सांसों का संकट: देश में ऑक्सीजन की कमी से मची त्राहि-त्राहि, ‘संजीवनी’ न मिलने से अब तक 150 की मौत

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 13 मई 2021। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच ऑक्सीजन की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है। सैकड़ों मरीजों ने ऑक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। भारत सरकार मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन संयंत्र लगाने और विदेश से आयात करने तक हर संभव कदम उठा रही है। इसके बावजूद सांसों का संकट बना हुआ है। ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली, महाराष्ट्र और गोवा समेत देश के कई राज्यों में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया भर के कई देशों ने कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जनरेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद पहुंचा रहे हैं, लेकिन अभी भी स्थिति में कोई बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला है। आइए बताते हैं कि किस राज्य में ऑक्सीजन की कमी घुट गया मरीजों का दम..

गोवा: 26 कोरोना मरीजों की गई जान

गोवा के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर गोवा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जीएमसीएच) में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को 4 घंटे मे 26 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसे लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने हाईकोर्ट द्वारा जांच की मांग करते हुए कहा कि ये मौतों ऑक्सीजन की कमी के चलते हो सकती हैं।

आंध्र प्रदेश: ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी तो थम गईं 11 मरीजों की सांसें

आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में 10 मई को रुइया सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में प्रेशर की कमी से 11 मरीजों की मौत हो गई। ये सभी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

कर्नाटक: 24 मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी से तोड़ा दम

कर्नाटक के चामराजनगर में 3 मई को ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। इनमें 23 कोरोना संक्रमित और एक अन्य बीमारी से पीड़ित मरीज शामिल हैं। बताया गया कि जिन मरीजों का कोरोना से इलाज चल रहा था वे सारे वेंटिलेटर पर थे। हालांकि, सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की बात से इनकार किया। वहीं बंगलुरु में 4 मई की सुबह ऑक्सीजन की कमी से दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

तेलंगाना: सात मरीजों की चली गई जान

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में 10 मई को ऑक्सीजन की कमी के चलते सात मरीजों की मौत हो गई। दअसल, मेडिकल ऑक्सीजन की नई खेप लाने निकला ड्राइवर रास्ता भटक गया और उसके इंतजार में सात मरीजों ने दम तोड़ दिया।

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 25 की मौत

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने मौत के पीछे ऑक्सीजन प्रेशर में कमी को कारण बताया था। इसके बाद जयपुर गोल्डन अस्पताल ने ऑक्सीजन सप्लाई में लगातार कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का भी रुख किया था। हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार ने रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा कि अस्पताल में मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थीं। 

दिल्ली के सर गंगाराम में ऑक्सीजन की कमी से 25 व बत्रा अस्पताल में 12 की मौत 

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 23 अप्रैल को वक्त पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से 25 मरीजों की मौत हो गई। देश की राजधानी दिल्ली में 1 मई को ऑक्सीजन की कमी के चलते बत्रा अस्पताल में 12 कोरोना  मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में एक अस्पताल के एक डॉक्टर भी शामिल थे। सभी मरीज अस्पताल की आईसीयू यूनिट में भर्ती थे। इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का ये एक हफ्ते के अंदर दूसरा मामला है।

महाराष्ट्र: नासिक के एक अस्पताल में 22 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नासिक में 21 अप्रैल को डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने के कारण 22 मरीजों की मौत हो गई क्योंकि ऑक्सीजन लीक हो गई थी। ऑक्सीजन लीक होने के कारण अस्पताल में करीब आधे घंटे तक सप्लाई बाधित रही थी। इसके अलावा पालघर जिले के वसई में ऑक्सीजन की कमी के कारण 13 अप्रैल को कम से कम 10 मरीजों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Next Post

मजबूत हुआ छत्तीसगढ़, कोरोना हुआ कमजोर : छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्टिंग का नया रिकार्ड: एक दिन में 71 हजार से अधिक जांच

शेयर करे01 मई के बाद लगातार सुधर रही है स्थिति, सुविधाओं में विस्तार से टेस्ट और टीकाकरण में आई तेजी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर, 13 मई 2021। छत्तीसगढ़ में 01 मई 2021 के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। तब से लेकर अब तक जहां प्रतिदिन […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ