अब हार्दिक और सूर्यकुमार होंगे नाडा के निशाने पर, रोहित और अश्विन की जगह दोनों टेस्टिंग पूल में शामिल

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 03 जनवरी 2023। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और 360 डिग्री क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव साल 2023 में नाडा के निशाने पर रहेंगे। दोनों को नाडा के रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (आरटीपी) में शामिल कर लिया गया है। इनके अलावा रविंद्र जडेजा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को भी आरटीपी में बरकरार रखा गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को बीते वर्ष की आरटीपी सूची से बाहर कर हार्दिक और सूर्यकुमार को रखा गया है। अब इन क्रिकेटरों समेत 149 खिलाड़ी साल 2023 में नाडा की नजरों में रहेंगे। सूची में शामिल खिलाड़ियों का नाडा कभी भी परीक्षण कर सकेगा।

हिमा, दुती, लवलीना, निकहत, सविता भी आरटीपी में
नाडा ने 2022 के 133 के मुकाबले 2023 की आरटीपी सूची में 149 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें रिकॉर्ड 75 एथलीट हैं। पिछली बार 49 एथलीट आरटीपी में रखे गए थे। एथलीटों में हिमा दास, दुती चंद, सुधा सिंह, शॉटपुटर तेजिंदर पाल सिंह तूर, डिस्कस थ्रोअर सीमा पूनिया, ऊंची कूद के एथलीट तेजस्विन शंकर, त्रिकूद एथलीट एल्डोस पॉल प्रमुख हैं। सूची में पिछली बार की तरह इस बार भी कुल पांच क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, विश्व चैंपियन निकहत जरीन, एशियाई, राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल को भी इस बार की आरटीपी में रखा गया है। महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता, ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के अलावा पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर, पीआर श्रीजेश भी सूची में हैं।

संकेत भी शामिल, बजरंग, विनेश सूची में बरकरार
नई सूची में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता भारोत्तोलक संकेत सर्गर भी शामिल हैं। अचिंत श्यूली, बिंदिया रानी के अलावा पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, दीपक पूनिया, दिव्या काकरान, अंशु मलिक, सोनम मलिक, शटलर चिराग शेट्टी, शूटर मनु भाकर, सौरभ चौधरी, एलावेनिल वालरिवान, अभिषेक वर्मा को बरकरार रखा गया है।

तीन मिस टेस्ट होने पर लगता है दो साल का प्रतिबंध
आरटीपी के तहत नाडा इन खिलाड़ियों को कंपटीशन के दौरान कभी भी और कंपटीशन के बिना दिए गए पते (व्हेयर अबाउट) और समय के अनुसार सैंपल ले सकती है। तय समय पर सैंपल नहीं दिए जाने की स्थिति में एक मिस टेस्ट दे दिया जाता है। तीन मिस टेस्ट होने पर खिलाड़ी को डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करार दिए जाने वाला करार दिया जाता है। एक साल में तीन मिस टेस्ट पर एक से दो साल का प्रतिबंध लगाया जाता है।

Leave a Reply

Next Post

'ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं...', सलमान से मिलने 1100 किलोमीटर साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचा फैन

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   मुंबई 03 जनवरी 2023। शाहरुख खान की फिल्म दीवाना का एक गाना है- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं….। इस फिल्म में यह गाना तो शाहरुख ने दिव्या भारती के लिए गाया था। लेकिन इस समय यह गाना सलमान खान के एक फैन पर एकदम फिट बैठ […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल