छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
सरगुजा 16 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय युवक आनंद यादव की मौत का कारण ऐसा था कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए। युवक की मौत जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश में दम घुटने से हुई। यह घटना छिंदकालो गांव की है, जो दरिमा इलाके में स्थित है। परिजनों ने युवक को अस्पताल ले जाकर बताया कि उसकी मौत गिरने से हुई है। लेकिन जब उसका पोस्टमार्टम किया गया, तो डॉक्टरों को युवक के गले में मुर्गा फंसा हुआ मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संतो बाग ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान हमने देखा कि युवक के श्वासनली में मुर्गे का पैर फंसा हुआ था और खाने की नली में उसका सिर अटका हुआ था। मुर्गे के शरीर पर चबाने के कोई निशान नहीं थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि युवक ने उसे जिंदा निगलने की कोशिश की थी। उन्होंने अपने करियर में 15,000 से ज्यादा पोस्टमार्टम किए हैं, लेकिन ऐसा अजीबो-गरीब मामला उन्हें पहली बार देखने को मिला है।
जादू-टोने से जुड़ी आशंका
गांव में यह घटना जादू-टोने से जुड़ी हुई मानी जा रही है। मृतक आनंद यादव के बारे में यह जानकारी मिली है कि वह निसंतान था और उसे संतान प्राप्ति की आशा थी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि उसने किसी तरह संतान प्राप्ति के लिए यह अजीब कदम उठाया हो। स्थानीय लोगों के बीच यह अंधविश्वास फैला हुआ है कि इस तरह की हरकतों से संतान प्राप्ति हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं इस घटना के पीछे किसी तांत्रिक का हाथ तो नहीं है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है और लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है।