युवक ने जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश, दम घुटने से हुई मौत

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

सरगुजा 16 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय युवक आनंद यादव की मौत का कारण ऐसा था कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए। युवक की मौत जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश में दम घुटने से हुई। यह घटना छिंदकालो गांव की है, जो दरिमा इलाके में स्थित है। परिजनों ने युवक को अस्पताल ले जाकर बताया कि उसकी मौत गिरने से हुई है। लेकिन जब उसका पोस्टमार्टम किया गया, तो डॉक्टरों को युवक के गले में मुर्गा फंसा हुआ मिला।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संतो बाग ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान हमने देखा कि युवक के श्वासनली में मुर्गे का पैर फंसा हुआ था और खाने की नली में उसका सिर अटका हुआ था। मुर्गे के शरीर पर चबाने के कोई निशान नहीं थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि युवक ने उसे जिंदा निगलने की कोशिश की थी। उन्होंने अपने करियर में 15,000 से ज्यादा पोस्टमार्टम किए हैं, लेकिन ऐसा अजीबो-गरीब मामला उन्हें पहली बार देखने को मिला है।

जादू-टोने से जुड़ी आशंका

गांव में यह घटना जादू-टोने से जुड़ी हुई मानी जा रही है। मृतक आनंद यादव के बारे में यह जानकारी मिली है कि वह निसंतान था और उसे संतान प्राप्ति की आशा थी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि उसने किसी तरह संतान प्राप्ति के लिए यह अजीब कदम उठाया हो। स्थानीय लोगों के बीच यह अंधविश्वास फैला हुआ है कि इस तरह की हरकतों से संतान प्राप्ति हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं इस घटना के पीछे किसी तांत्रिक का हाथ तो नहीं है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है और लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है।

Leave a Reply

Next Post

पीएम मेमोरियल ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, सोनिया गांधी से नेहरू के पत्र वापस करने का आग्रह

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 16 दिसंबर 2024। प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) ने औपचारिक रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वे अपनी मां सोनिया गांधी से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखे गए महत्वपूर्ण पत्र वापस कराएं। ये पत्र 2008 में […]

You May Like

छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों को BSF को सौपेंगी, पाक नागरिकों की भी सूची तैयार....|....सीएम साय ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी....|....झारखंड बना निवेश का नया गढ़, स्पेन और स्वीडन के निवेशकों को खनन क्षेत्र में आमंत्रण....|....पहलगाम आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट, पाकिस्तानियों की खोजबीन हुई शुरू....|....नक्सलियों की गुफा मिली: जिसमें छिप सकते हैं एक हजार नक्सली, कुछ ऐसा था अंदर का नजारा; पांच दिन से जारी ऑपरेशन....|....चाइना बार्डर पर युद्ध अभ्यास के दौरान सैनिक बलिदान, पहलगाम हमले के बाद सीमा पर जारी है अलर्ट....|....ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एसईसीएल का कदम: 12 नए इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई शुरुआत....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....मंत्री पीयूष गोयल पहलगाम आतंकी हमले के लिए जनता को जिम्मेदार ठहरा कर जिम्मेदारी से भाग रहे हैं....|....भू माफियाओं को संरक्षण देने, जमीन की लूट को आसान बनाने सरकार ने किया है नामांतरण प्रक्रिया में परिवर्तन