IND vs SL Preview: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, घर में सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाले कप्तान बन सकते हैं रोहित

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 26 फरवरी 2022। धर्मशाला में शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान श्रीलंका टीम के लिए करो या मरो की स्थिति रहेगी। सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए श्रीलंका को यह मुकाबला हर हाल में जीतना ही होगा। जबकि वेस्टइंडीज का टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया का हौसला पहले से बुलंद हैं। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला भी भारत ने जीता है और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने फॉर्म में चल रहे ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को रोकना सबसे बड़ी चुनौती रहेगा। विराट कोहली को सीरीज में विश्राम दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाया है। रोहित शर्मा ने पहले मैच के बाद संकेत दिए कि रवींद्र जडेजा ऊपरी क्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि टीम प्रबंधन उनके बल्लेबाजी कौशल का फायदा उठाना चाहता है। 

इस सीरीज से टीम में वापसी करने वाले संजू सैमसन को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और अगर उन्हें धर्मशाला में अवसर मिलता है तो वह उसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। यदि ऋतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट नहीं लगती तो वह किशन के साथ पारी का आगाज कर सकते थे और ऐसे में रोहित मध्यक्रम में उतरते जैसा कि उन्होंने वेस्टंइंडीज के खिलाफ किया था। गायकवाड़ चोटिल होकर टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में भारतीय टीम में बदलाव की संभावना काफी कम है। 

चहल-भुवी होंगे गेंदबाजी में अहम
भारत का गेंदबाजी पक्ष भी मजबूत है। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सबको प्रभावित किया है। स्पिनर चहल पहले से ही रंग में दिख रहे हैं। भुवनेश्वर ने पहले मैच में दो विकेट लेकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। पहले मैच में भारत ने दीपक हुड्डा सहित गेंदबाजी के सात विकल्प आजमाए। 

श्रीलंका को गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
श्रीलंका टीम को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत रहेगी। पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। इस मुकाबले में भारतीय टीम के केवल दो ही विकेट श्रीलंकाई गेंदबाज हासिल कर पाए थे। दूसरी तरफ श्रीलंका को अगर भारत का 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोकना है तो उसे इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे। शीर्ष क्रम के नहीं चल पाने और मुख्य स्पिनरों महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा की गैरमौजूदगी में टीम पहले मैच में जूझती नजर आई। लखनऊ की तुलना में यहां रात को अधिक ठंड रहने की संभावना है। खिलाड़ियों को ऐसे में परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना होगा। 

धर्मशाला स्टेडियम में18वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला  
अंतरराष्ट्रीय धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 18वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। साल 2003 में एचपीसीए स्टेडियम में रणजी मैच शुरू होने के करीब दस साल बाद 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने का मौका मिला था। 2013 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच मिलने के बाद अब तक धर्मशाला में 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक मिले 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12 टी-20, चार एक दिवसीय और एक टेस्ट मैच शामिल है।  2010 से 2013 तक आईपील के नौ मैच भी यहां हो चुके हैं। 

कप्तान रोहित बनाएंगे 16वीं जीत का रिकॉर्ड 
रोहित शर्मा ने 2017 में पहली बार टीम की कमान संभाली थी, तब से भारत ने उनकी कप्तानी में घर में 16 मैच खेले हैं। इसमें टीम को एकमात्र हार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में मिली थी। केन विलियमसन के नाम न्यूजीलैंड और इयोन मॉर्गन के नाम इंग्लैंड में 15-15 जीत हैं। इस मैच में जीत हासिल करते ही रोहित घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहम्मद सिराज कुलदीप यादव।

श्रीलंका : पथुम निसांका, कामिल मिशारा, चरित असलांका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा, दनुष्का गुणाथिलका, एशियाई डेनियल, शिरन फर्नांडो , बिनूरा फर्नांडो।

Leave a Reply

Next Post

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फिल्मो को फिर घेरा, बोलीं- सोचा नहीं था मूवी माफिया कुछ अच्छा करेगा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 26 फरवरी 2022। कंगना रनौत ने फिर एक बार आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को घेरने की कोशिश की है। पहले जहां कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को ‘बिंबो’ कहते हुए सीधे तौर पर घेरा था और कहा था कि फिल्म में गलत कास्टिंग […]

You May Like

सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा....|....ओडिशा पोस्टर विवाद: बीजेपी और BJD समर्थकों के हिंसक टकराव में एक की मौत, सात घायल; चुनाव आयोग ने बढ़ाई सुरक्षा....|....घाटकोपर हादसे की जांच करेगी वीजेटीआई की टीम, बीएमसी ने कहा- सात दिन के भीतर मिल सकती है रिपोर्ट....|....क्लास रूम के गटर में मिली छात्र की लाश, विरोध में बवाल, स्कूल में तोड़फोड़; परिजन बोले- हत्या हुई है