कांग्रेस ने एमपी की 14 सीटों पर तय किए उम्मीदवार, राजगढ़ से प्रियव्रत को मिल सकता है टिकट

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 12 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा के बाद कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान जल्द कर सकती है। सोमवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार के नामों को लेकर मंथन हुआ। कांग्रेस ने करीब 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार या बुधवार तक कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी कर देगी। इसमें एमपी की 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि सतना सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा, छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ, राजगढ़ सीट से प्रियव्रत सिंह, भिंड सीट से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ सीट से पंकज अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर पटेल, बैतूल सीट से रामू टेकाम और धार सीट से सुरेंद्र सिंह बघेल हनी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

मध्य प्रदेश की 70 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार तय
बैठक के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की 70 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं। आने वाले दिनों में पार्टी हाईकमान इनकी घोषणा करेगा। जहां तक बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की बात है तो वह पार्टी अलाकमान तय करेगा। खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर पटवारी ने कहा कि वह पार्टी के निर्देश के अनुसार काम करेंगे। इसी बीच प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों में पार्टी मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी।

छह राज्यों की लोकसभा सीटों पर हुई चर्चा
दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और गुजरात समेत छह राज्यों की लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस पार्टी ने 8 मार्च को 39 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा की लोकसभा सीटों के लिए नामों की घोषणा की गई। इनमें से 16 केरल से, सात कर्नाटक से, 6 छत्तीसगढ़ से और 4 तेलंगाना से थे।

कांग्रेस की पहली सूची में 20 नए उम्मीदवार 
पहली सूची में पार्टी ने 20 नए उम्मीदवार उतारे हैं। 19 सीटों पर पुराने उम्मीदवारों को बरकरार रखा गया है। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे। शशि थरूर को केरल के तिरुवनंतपुरम से लगातार चौथी बार टिकट मिला है। छत्तीसगढ़ में पांच और तेलंगाना में छह पुराने उम्मीदवारों के टिकट काट दिए गए हैं। कांग्रेस ने भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और केसी वेणुगोपाल जैसे दिग्गजों को मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Next Post

चुनावी बॉन्ड से ध्यान हटाने के लिए सीएए लागू किया गया, शरद पवार ने की केंद्र के फैसले की निंदा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 12 मार्च 2024। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को नागरिकता (संशोधन) के नियमों को अधिसूचित करने के केंद्र के फैसले की निंदा की।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह कदम संसदीय लोकतंत्र पर हमले के समान है।  यहां […]

You May Like

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दी राहत, एक जून तक के लिए मिली अंतरिम जमानत....|....सीता सोरेन के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ की रैली, कहा- झामुमो आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त....|....अदरक नहीं बल्कि इस मसाले की चाय पीने पर शरीर को मिलते हैं ढेरों फायदे, वजन भी हो सकता है कम....|....गर्मी में दही खाने के मिलते हैं 3 बड़े फायदे, डाइट में जरूर करें शामिल....|....विष्णुदेव साय का बड़ा खुलासा, भूपेश नहीं चाहते थे कि केंद्र की योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिले....|...."टीम के लिए स्ट्राइक रेट..." विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान....|....सीएम मोहन यादव ने की शिवराज की तारीफ, राहुल को बताया झूठा, कहा- यह मोदी और मोदी की गारंटी का चुनाव है....|....पीड़िया के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सुबह छह बजे से जारी है एनकाउंटर....|....बैतूल सीट पर मतदान जारी, चार बूथों पर 11 बजे तक 43.96% वोटिंग....|....शिवराज बोले-डरपोक लोग इंडी गठबंधन में है, मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा को राजनीति का जोकर बताया