मोदी ने 10 साल में छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया, गलत जीएसटी लागू करने से कई व्यापार खत्म हो गए : राहुल गांधी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 19 मई 2024। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं, वह करते नहीं है और उन्होंने 10 साल के अपने कार्यकाल में छोटे कारोबारियों के हित में कोई भी कदम नहीं उठाया है। गांधी ने यहां चांदनी चौक क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल के समर्थन में शनिवार को आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी वादा पूरा नहीं करते हैं। उन्होंने हर साल 02 करोड़ रोजगार देने की बात की, लेकिन रोजगार देने की बजाय रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाने वाले छोटे कारोबारियों के हित में कोई कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने नोटबंदी की, छोटे व्यापारियों का नुकसान हुआ। गलत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया, तो कई व्यापार बंद हो गए। छोटे व्यापारियों और किसानों का एक भी रुपया माफ नहीं किया, लेकिन अरबपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया।’ गांधी ने कहा कि वह मोदी से जो चाहे बुलवा सकते हैं और ऐसा उन्होंने हल के दिनों में किया भी है। 

उन्होंने कहा, ‘मैं जो चाहूं मोदी से बुलवा सकता हूं। मैंने कहा-मोदी जी आप अडानी- अंबानी का नाम नहीं लेते हैं। दो दिन बाद प्रधानमंत्री अपने भाषण में कहते हैं-‘अडानी-अंबानी‘। मोदी ने हर साल 02 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया।’ उन्होंने कहा कि मोदी वादा पूरा नहीं करते हैं, लेकिन कांग्रेस जो गारंटी देती है, उसे पूरा करती है। मोदी सरकार की वादा खिलाफी के कारण ही कांग्रेस की गारंटी है- युवाओं को पहली नौकरी पक्की देंगें,किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देंगे, मनरेगा में 400 रुपए दैनिक मजदूरी करेंगे।’ 

उन्होंने मोदी सरकार पर अपना आवास सुनने का आरोप लगाया और कहा, ‘मोदी सरकार ने मेरा घर छीन लिया। मैंने उनसे कहा- मैं लोगों के दिल में रहता हूं, मुझे तुम्हारे घर की जरूरत नहीं है। मैं 4,000 किलोमीटर चला हूं। मैंने‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’खोली है।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की है, इसलिए हम डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस एहसान नहीं जताती, जनता को अधिकार देती है। भोजन का अधिकार कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ले कर आई और अब हम आपको भाजपा से दोगुना अनाज देंगे – वो पांच किलो देते हैं, हम 10 किलो देंगे।’ 

Leave a Reply

Next Post

सीएसके के बाहर होने के बाद खुद पर गुस्सा करते दिखे एमएस धोनी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 19 मई 2024। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) शीर्ष क्रम की शानदार बल्लेबाजी के बाद अंतिम ओवर में यश दयाल की गेंदबाजी से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए