अदाणी मामले में अधिकारियों को संसदीय समिति में बुलाने की मांग, भाजपा ने किया विरोध

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 16 मार्च 2023। कांग्रेस ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी और रिजर्व बैंक के प्रमुखों, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों व अन्य नियामक संस्थाओं को संसद की स्थायी समिति के समक्ष बुलाने की मांग की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस मामले में उनकी तरफ से तो कोई चूक नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि वित्त मामलों पर संसद की स्थायी समिति की बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने यह मुद्दा उठाया। तिवारी की मांग का उनकी पार्टी के सदस्य गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी, टीएमसी के सौगत रॉय और बीजेडी के पिनाकी मिश्र और अमर पटनायक ने समर्थन किया।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, एसएस अहलूवालिया और सुशील कुमार मोदी ने इसका विरोध किया। इनका कहना था कि यह मामला न्यायालय के विचाराधीन और सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर एक समिति का भी गठन किया है।

मीडिया रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना
इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने अदाणी समूह के एक प्रमुख निवेशक को रक्षा फर्म में सह मालिक बनाने वाली मीडिया रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने पूछा, अज्ञात विदेशी संस्थाओं को रणनीतिक रक्षा उपकरणों का नियंत्रण देकर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से ‘समझौता’ क्यों किया जा रहा है। राहुल विदेश से भारत लौट आए, लेकिन संसद नहीं पहुंचे।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट में दावा किया गया कि एलारा कैपिटल की उद्यम पूंजि कोष ‘इलारा इंडिया अपार्च्युनिटीज फंड’ (इलारा आईओएफ) मॉरीशस में पंजीकृत शीर्ष चार संस्थाओं में से एक है। इसके अदाणी समूह की कंपनियों में शेयर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी समूह के साथ यह कंपनी भी बंगलूरू स्थित रक्षा कंपनी अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में प्रमोटर इकाई है। 2003 में निगमित यह रक्षा कंपनी इसरो और डीआरडीओ के साथ मिलकर काम करती है। इसने 2020 में रक्षा मंत्रालय के साथ पुरानी होती पिकोरा मिसाइल और रडार सिस्टम को अपग्रेड और डिजिटाइज करने के लिए 590 करोड़ रुपये का करार भी किया है।

Leave a Reply

Next Post

डेविड वॉर्नर को मिली दिल्ली कैपिटल्स की कमान, अक्षर पटेल बने उपकप्तान

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 16 मार्च 2023। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लिया है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान डेविड वार्नर को दी गई है. इसके साथ ही स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए