छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
मुंबई 24 अक्टूबर 2024। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को मुंबई की वर्ली सीट से शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उन्होंने रोड शो कर ताकत दिखाई। रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वर्ली की जनता मुझे प्यार और आशीर्वाद देगी। हम महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहे हैं, ये तय है।’ महा विकास अघाड़ी गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि ‘इस पर बात हो रही है, लेकिन अहम एकनाथ शिंदे और भाजपा को हराना है क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र को लूटा है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कल्पना सोरेन से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘झारखंड विधानसभा चुनाव में गांडेय निर्वाचन क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए आज मैंने झामुमो प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।’ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चार जून को गांडेय सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से हराया था। झामुमो विधायक सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा के अमर कुमार बाउरी, मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कई वरिष्ठ नेता गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा के कुल 51 नेता आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव के पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह 25 अक्टूबर को समाप्त होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
झारखंड चुनावः महुआ मांझी ने किया नामांकन
झामुमो नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माझी ने रांची विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। पार्टी ने महुआ माझी को रांची सीट से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है।
उपचुनाव: कर्नाटक की चन्नपटना सीट से कांग्रेस के सीपी योगेश्वर ने किया नामांकन
कर्नाटक उपचुनाव की चन्नपटना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सीपी योगेश्वर ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे। सीपी योगेश्वर ने हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है और पार्टी ने चन्नपटना सीट से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।