सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से भरा पर्चा; आदित्य ठाकरे बोले- हमारी सरकार बनना तय

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुंबई 24 अक्टूबर 2024। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को मुंबई की वर्ली सीट से शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उन्होंने रोड शो कर ताकत दिखाई। रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वर्ली की जनता मुझे प्यार और आशीर्वाद देगी। हम महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहे हैं, ये तय है।’ महा विकास अघाड़ी गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि ‘इस पर बात हो रही है, लेकिन अहम एकनाथ शिंदे और भाजपा को हराना है क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र को लूटा है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कल्पना सोरेन से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘झारखंड विधानसभा चुनाव में गांडेय निर्वाचन क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए आज मैंने झामुमो प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।’ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चार जून को गांडेय सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से हराया था। झामुमो विधायक सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा के अमर कुमार बाउरी, मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कई वरिष्ठ नेता गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा के कुल 51 नेता आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव के पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह 25 अक्टूबर को समाप्त होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

झारखंड चुनावः महुआ मांझी ने किया नामांकन

झामुमो नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माझी ने रांची विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। पार्टी ने महुआ माझी को रांची सीट से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है।

उपचुनाव: कर्नाटक की चन्नपटना सीट से कांग्रेस के सीपी योगेश्वर ने किया नामांकन

कर्नाटक उपचुनाव की चन्नपटना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सीपी योगेश्वर ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे। सीपी योगेश्वर ने हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है और पार्टी ने चन्नपटना सीट से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। 

Leave a Reply

Next Post

भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव, लगभग 4 साल बाद टेस्ट टीम में इन खिलाड़ियों की धमाकेदार वापसी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 24 अक्टूबर 2024। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए […]

You May Like

सुंदरगढ़ में दो गुटों के बीच झड़प में तीन महिला समेत पांच की मौत, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी....|....नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक शख्स को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल....|....अस्पताल में बिना भुगतान को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए की तोड़फोड़....|....एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथी मृत पाए गए, 3 की हालत खराब... जांच में जुटी वन टीम....|....झारखंड में घुसपैठ पर कांग्रेस का दावा, 'इसे रोकने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की'; बीजेपी पर लगाए आरोप....|....रक्षा हितधारकों से बोले राजनाथ, ऐसे विचार और उत्पाद लेकर आएं जो सशस्त्र बलों की जरूरत बन जाएं....|....राम आएंगे : आज जगमग हो उठेगी अयोध्या... योगी करेंगे राजतिलक, दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर जलेंगे 25 लाख दीये....|....बलिया में दर्दनाक हादसा: बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस पलटी, 30 घायल; चार की हालत गंभीर....|....गाजियाबाद की कचहरी में बवाल: जज को घिरता देख किया लाठीचार्ज... पुलिसवालों ने वकीलों को जड़े थप्पड़; बरसाई लाठी....|....सलमान खान को फिर मिली धमकी, दो करोड़ रुपये की भी की गई मांग, मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर