
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
मुंबई 02 नवंबर 2022। बर्थडे बॉय शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का धांसू टीजर जारी कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। यशराज फिल्म्स के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। शाहरुख खान की कमबैक फिल्म को क्रमशः हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इन सबके बीच जो चौंका देने वाली बात है, वह ये कि ‘पठान’ का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर हैशटैग पठान के साथ-साथ जवाअ और डंकी भी ट्रेंड करने लगा है।
लोगों को कैसा लगा पठान का टीजर
शाहरुख खान के फैंस को ‘पठान’ का टीजर काफी धांसू लग रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर कर किंग खान की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है पठान संघर्षरत बॉलीवुड को बचा लेगा! एसआरके को लंबे समय के बाद देखने अद्भुत है। अन्य यूजर ने लिखा, ‘द किंग इज बैक’। वहीं एक फैन ने ट्वीट किया, ‘इससे बेहतर दिन की शुरुआत हो ही नहीं सकती, आपने आग लगा दी।
पठान का टीजर रिलीज होते ट्रेंड हुआ हैशटैग साहो
पठान का टीजर रिलीज होने ही सोशल मीडिया पर हैशटैग साहो ट्रेंड होने लगा है। सोशल मीडिया यूजर्स शाहरुख खान की फिल्म पठान की तुलना प्रभास की फिल्म साहो से कर रहे हैं। एक फैन ने दोनों का सीन शेयर करते हुए पूछा, इसमें से कौन सा बेहतर है? वहीं कुछ लोग साहो का टीजर शेयर कर उसे पठान के टीजर से बेहतर बता रहे हैं।