छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 23 फरवरी 2022। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और उन्हें टीम मैनेजमेंट ने टी-20 सीरीज के लिए अनफिट बताया है। 31 साल के सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और उन्हें टीम मैनेजमेंट ने टी-20 सीरीज के लिए अनफिट बताया है।
दीपक चाहर भी टी-20 सीरीज से बाहर
सूर्या दीपक चाहर के बाद आगामी टी-20 सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में बॉलिंग के लिए रनअप लेते वक्त दीपक की दाईं जांघ में खिंचाव हुआ था। इसके बाद वह अपने कोटे के चार ओवर भी नहीं फेंक पाए थे। उन्हें वापस डगआउट भेज दिया गया था।
बेंगलुरु में रिहैब के लिए जाएंगे दोनों खिलाड़ी
सूर्यकुमार और दीपक अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) जाएंगे। दीपक वहां पांच से छह हफ्ते रिहैब में रहेंगे। ग्रेड दो के टीयर को पूरी तरह ठीक होने में छह हफ्ते का समय लगता है। ऐसे में अब वह सीधे आईपीएल के 15वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से खेलते दिखेंगे। दीपक को सीएसके ने इस साल मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, सूर्या भी अब सीधे आईपीएल में दिख सकते हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है।