कांग्रेस की केरल के नेताओं को चेतावनी, पार्टी लाइन के खिलाफ बोले तो होगी कड़ी कार्रवाई

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 01 मार्च 2025। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की हालिया टिप्पणी पर उठे विवाद के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को केरल के अपने नेताओं को कड़ी चेतावनी दी। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी हितों के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, केरल में कांग्रेस की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित बैठक में पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं को राजनीतिक रणनीति के बारे में बहुत सावधान रहना चाहिए। ऐसा कुछ भी नहीं करना या कहना चाहिए जो पार्टी लाइन के अनुरूप न हो। कांग्रेस के इंदिरा भवन मुख्यालय में करीब तीन घंटे तक चली बैठक में अनुशासन, एकता और राज्य संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुशासन, एकता सुनिश्चित करने और केरल कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए रिक्त पदों को भरने पर जोर दिया। कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी सांसद शशि थरूर के कुछ बयानों से जुड़े विवाद के बीच शुक्रवार को केरल के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में संगठन की स्थिति, विधानसभा चुनाव की तैयारियों और कुछ अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव और वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी वाड्र्रा, प्रदेश प्रभारी दीपा दासमुंशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरन, लोकसभा सदस्य शशि थरूर और प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। केरल के कांग्रेस नेताओं की बैठक इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि इन दिनों पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर के नाराज होने की अटकलें हैं।

तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर के एक अखबार में लिखे हालिया लेख पर विवाद पैदा हो गया है। इस लेख में उन्होंने केरल में निवेश के माहौल को बढ़ावा देने के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की प्रशंसा की है। इसको लेकर वह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं। थरूर ने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि उन्होंने अपना पक्ष उनके समक्ष रखा।

Leave a Reply

Next Post

कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायगढ़ 01 मार्च 2025। रायगढ़ में शुक्रवार की दोपहर स्कॉर्पियो और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत में स्कार्पियो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो अन्य को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। उक्त घटना […]

You May Like

26 लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार की आपात बैठक, कांग्रेस ने उठाई सवाल....|....रायपुर पहुंचा आतंकी हमले में दिवंगत दिनेश का पार्थिव शरीर, लोगों ने दी श्रद्धांजलि....|....शुभम के परिवार से मिले सीएम योगी, बोले- आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेंगे, ये हमला क्रूर और वीभत्स....|....बीजापुर के जंगल में मुठभेड़... हिड़मा, देवा समेत कई बड़े नक्सल लीडरों को घेरा; तीन को किया ढेर....|....पहलगाम हमले में मारे गए ओडिशा के युवक का अंतिम संस्कार, मृतक की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी....|....मुंबई के एफएबी शो 2025 में टेक्सटाइल्स और अपैरल सेक्टर के विकास को तेज़ करने की पहल....|....बड़े पर्दे पर लौट रही है शाह बानो केस की कहानी....|....कपिल शर्मा-अनुराग कश्‍यप की जोड़ी ने मचाया धमाल....|....पहलगाम आतंकी हमले पर खेल जगत में भी आक्रोश, गौतम गंभीर बोले- भारत करेगा पलटवार....|....पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- इस तरह की घटना का बदला लेगा देश