मुरादाबाद में अखिलेश यादव: भाजपाई डिवाइड एंड रूल वाले, महाराष्ट्र चुनाव के बाद नहीं बचेगी सीएम की कुर्सी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

मुरादाबाद 11 नवंबर 2024। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में विफल रही है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत खराब हो चुकी है। बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है और जनता को लगातार धोखा दे रही है। अखिलेश ने कहा कि पीडीए गठबंधन के सामने बीजेपी घबराई हुई है और जनता का ध्यान भटकाने के लिए नकारात्मक राजनीति कर रही है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में निर्णय हो चुका है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद यूपी में मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वह इस बार चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएं, क्योंकि यही सही समय है। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने परीक्षा प्रणाली और आरक्षण में गड़बड़ियां की हैं, जिससे दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों का भविष्य अंधकार में डूब रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में राशन की व्यवस्था भी ठीक से नहीं हो रही है, और महिलाओं का सम्मान केवल एक दिखावा बनकर रह गया है।

अखिलेश ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के शासन में पुलिस का सशक्तिकरण किया गया था, जबकि भाजपा सरकार केवल डंडे के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।

‘महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी नहीं बचेगी’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका गुस्सा किसी और वजह से है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यह फैसला हो चुका है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी खतरे में है। अखिलेश ने बीजेपी पर कुटिलता और विनाशकारी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मन की कठोरता ही उनके बयानों में झलक रही है। उन्होंने जनता से चुनाव में डटे रहने और जीत के प्रमाण तक मतदान और निगरानी जारी रखने की अपील की।

नौकरी-रोजगार के मुद्दे पर युवाओं के साथ धोखा 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में नाकाम रही है। अखिलेश ने दावा किया कि चुनाव करवाने में देरी इसलिए की गई क्योंकि बीजेपी जानती है कि जनता का समर्थन उनके साथ नहीं है। आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार ने परीक्षा प्रणाली को बिगाड़ा है। गलत प्रश्नपत्र, प्रश्नपत्र लीक और परिणामों में देरी से युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है, जिससे दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों के अधिकारों पर हमला हो रहा है।

 ‘इस बार बीजेपी को सबक सिखाने का समय’

अखिलेश ने कहा कि इस बार युवाओं ने बीजेपी का साथ छोड़ने का मन बना लिया है। यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीजेपी घबराई हुई है, डरी हुई है और जनता से उनका समर्थन छिनता जा रहा है। यही कारण है कि अब पुलिस-प्रशासन को आगे कर वोटिंग में हेरफेर की कोशिश कर रही है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर रही है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को ताकीद की कि वे वोटर लिस्ट की निगरानी करें और यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाता है, तो उसकी फोटो कॉपी तैयार रखें। अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि अगर किसी अधिकारी ने वोट काटने की कोशिश की तो उसे जेल भिजवाने का काम सपा करेगी।  राशन और महिलाओं के सम्मान का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में राशन तक ठीक से नहीं पहुंच रहा है। जनता को इसकी असलियत पता है।

उन्होंने जनता से अपील की कि हर घटना का वीडियो और फोटो रिकॉर्ड रखें ताकि सबूत के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं का सम्मान नहीं करते और केवल बाहरी दिखावे का ढोंग रच रहे हैं। समर्थकों को एकजुट होकर आगामी चुनाव में बीजेपी को हराने की अपील की और भरोसा दिलाया कि आने वाला भविष्य समाजवादियों का है।

रामपुर में आजम खान के खिलाफ कार्रवाई

अखिलेश ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि रामपुर में सपा नेता मोहम्मद आजम खां को परेशान करने के लिए भाजपा ने नई साजिशें रची हैं। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा को सपा के नारे की काट समझ नहीं आ रही है। इसीलिए वह इधर-उधर की बातें करके जनता को भटकाने की कोशिश कर रही है।

प्रमोशन और पुलिस की स्थिति पर तंज

अखिलेश ने पुलिस प्रमोशन और सरकारी तंत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के शासन में वह बिना परीक्षा के प्रमोशन पा रहे थे। समाजवादी पार्टी के शासन में पुलिस को डायल 100 जैसी सुविधा दी गई थी, जिससे सुधार हुआ। सपा ने पुलिस को गाड़ियां दीं ताकि वे बेहतर काम कर सकें, जबकि भाजपा के राज में कुछ और ही काम हो रहा है।

अधिकारियों के डर पर सवाल

अखिलेश यादव ने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह डर रहे हैं, क्योंकि भाजपा सरकार का समय खत्म हो रहा है। उन्होंने तंज कसा कि आने वाले चुनाव में जब सरकार बदलेगी तो यही अधिकारी नई सरकार की खुशामद में लग जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के नेता अफसरों के साथ मिलकर डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता को घबराने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Next Post

'कोई भी धर्म प्रदूषण को बढ़ावा नहीं देता', पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 11 नवंबर 2024। सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध के उसके आदेश को गंभीरता से न लेने के लिए दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध पूरी तरह से लागू नहीं किया गया और महज दिखावा किया […]

You May Like

राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा....|....केन्द्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया ने युवाओं से देश के विकास और सामाजिक सरोकार से जुड़ने का किया आव्हान....|....हेमंत सोरेन ने वोट डालने के बाद पत्नी के साथ खिंचवाई तस्वीर, ओडिशा के राज्यपाल ने जमशेदपुर में डाला वोट....|....'उद्धव बाबू आप किसके साथ बैठे हो....', धुले में महा विकास अघाड़ी पर जमकर बरसे शाह....|....मनोज जरांगे का भाजपा पर हमला, कहा- हिंदुओं पर खतरे की बात करने वाले मराठों को नहीं दे रहे आरक्षण....|....प्रतियोगी छात्रों और पुलिस से फिर हुई तीखी झड़प, आईडी प्रूफ मांगने पर भड़के छात्र, बुलाई गई फोर्स....|....रायपुर दक्षिण उपचुनाव : मतदान केंद्र में आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात....|....जीत रहे हैं सुनील सोनी, जारी वोटिंग के बीच सीएम साय का बड़ा बयान....|....स्पोर्ट्स स्टेडियम की घोषणा, जशपुर को मिली सौगात....|....श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश पाने के लिए कतार में लगे थे सैंकड़ों श्रद्धालु, अचानक मच गई भगदड़