छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 10 अक्टूबर 2022। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव को याद किया। उन्होंने कहा, उनका जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मुलायम सिंह जी के साथ मेरा नाता बड़ा विशेष प्रकार का रहा है। जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे, वे भी और मैं भी दोनों के प्रति एक अपनत्व का भाव अनुभव करते थे।
पीएम ने आगे कहा, 2014 में जब भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया। मैंने विपक्ष में जो लोग थे, जिनसे मेरा पहले से परिचय था। सबको फोन करके आशीर्वाद लेने का काम किया था। मुझे याद है वो दिन… मुलायम सिंह जी का आशीर्वाद और कुछ सलाह के दो शब्द मेरी अमानत हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 2019 में संसद का आखिरी सत्र था और संसद के अंदर मुलायम सिंह जैसे वरिष्ठ नेता, उन्होंने खड़े होकर जो बात बताई थी। वो किसी भी कार्यकर्ता नेता के लिए आशीर्वाद है। बिना लाग-लपेट के कहा था, मोदी जी, सबको साथ लेकर चलते हैं और इसलिए मुझे पक्का विश्वास है कि वे 2019 में फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इतना बड़ा दिल होगा, जब भी वे जीवित रहे उनका आशीर्वाद मिलता रहा। मैं गुजरात की धरती से उनको आदरपूर्वक श्रृद्धांजलि देता हूं।