छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
बिलासपुर 03 जनवरी 2022। लीमहागढ़ बेलतरा में शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति दिवस समारोह पर विशाल आदिवासी सम्मेलन आयोजित हुआ। अपना इतिहास अपनी संस्कृति अपने पुरखों और पूर्वजों के बारे में संस्मरण जानकारी याद नहीं रखने वाला समाज कभी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता,आदिवासी समाज जिस दिन प्रकृति प्रारंभ हुई है, उस दिन से आदिवासी इस संसार के मूल निवासी हैं, कांग्रेस सरकार सभी वर्गों के हित के लिए कार्य कर रही है, भूपेश बघेल के सरकार ने आदिवासी वर्ग के हितों के लिए दर्जनों कार्यक्रम चालू की पूरे प्रदेश में साडे चार लाख वन अधिकार पट्टा, 45000 से ज्यादा सामुदायिक वन अधिकार पट्टा प्रदान किए हैं लॉन्ड्रीघोड़ा के एस्सार ग्रुप को दिए हुए हजारों एकड़ भूमि को वापस आदिवासियों को दिया गया है, एवं अति शीघ्र इंदिरा वन मितान के नाम से वनांचल में रहने वाले लोगों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए 10,000 से ज्यादा इंदिरा वन मितान क्लब प्रारंभ किए जाने हैं,यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लीमहागढ़ में गोड़वाना महल समिति एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित शहीद वीर नारायण दिवस एवं गोंडवाना महापुरुषों के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य /जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 ने अध्यक्षता करते हुए कहीं, इस विशाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर रही है, जिसमें गांव गरीब और आदिवासी अनुसूचित जाति वर्ग सरकार के रोड मैप पर केंद्र बिंदु हैं, मुदलियार ने कहा कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने वाले कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास उनके बड़े भाई हैं, उनके द्वारा लीमहागढ़ में मिनी स्टेडियम और वनांचल के दर्जनों ग्रामों में खेलकूद सामग्री मांग किया गया है, जिसे वह बजट सत्र के पश्चात स्वीकृत करवा देंगे, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने आदिवासी समाज से संगठित होकर समाज हित कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक रजनीश सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोते कवर आदिवासी नेता तुलेश्वर मरकाम कांग्रेस नेता नवल शर्मा मनोज श्रीवास महेश मिश्रा अतिराम भारद्वाज भी उपस्थित थे, आयोजन समिति के अध्यक्ष फाग सिंह सरोटिया सचिव प्रह्लाद कोरम राजेंद्र ईके रविंद्र सरोटिया चतुर सिंह पवन सरोटिया रामखेलावन राज आदि के द्वारा अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में आदिवासी समाज के जिला कोरबा, जांजगीर चांपा, पेंड्रा गौरेला मरवाही,एवं विशेष रूप से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के 5000 से ज्यादा आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर रास्ते भर बिलासपुर से लीमहागढ़ जाते वक्त मुदलियार एवं अन्य अतिथियों का त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक स्वागत किया गया, आमंत्रित अतिथियों के द्वारा महादानी समाजसेवी डॉक्टर एमसी खुसरो का साल श्रीफल से सम्मान किया गया,इस अवसर पर प्रमुख रूप से धर्मेंद्र हुईके सरपंच जाली कृष्णा श्रीवास कांग्रेस नेता भरत कश्यप सरपंच, उमेश श्रीवास् सरपंच राकेश केसरी प्रशांत पांडे केशव गोरख दीपक कश्यप विजय वर्मा जावेद मेमन आदिल खैरानी धीरज साहू शुभम श्रीवास शिवराम दास देवी श्रीवास संतोष यादव बुंदेली साहू बलदाऊ श्यामले राजा रावत रमेश रवि रावत रमेश सूर्य यासीन अली कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज संतोष पटेल साहब दीपक श्रीवास हर्ष कश्यप सुबह मंडल मनोज पटेल दीपक यादव रिंकू सोनी रोहन महानंद प्रमिला प्रधान रामकिशन यादव बांका ठाकुर अजय सिंह कांग्रेस नेता रामकुमार भाई दिनेश कश्यप सरपंच मिथुन राजेंद्र वर्मा सम्मी खान जय किशन साहू बिट्टू कार्तिक राम मरावी भंवर सिंह सराठे रामदुलारी खरे सरपंच सलखा श्रीमती कौशल्या पोर्ते शिवकर पर दलित राम राजेश साहू सरपंच बसहा सूरज कश्यप भोले कश्यप उपसरपंच गिधौरी कन्हैया साहू नवीन चंद्र दुबे मनीष भट्ट नवदीप शर्मा मनोज शुक्ला बाबू जायसवाल पार्थ अमन पांडे उत्कर्ष शर्मा सतीश शर्मा सतीश श्रीवास पीयूष शर्मा प्रशांत पांडे सुरेश यादव प्रमोद यादव लिखित राम राजू किल्ले शंकर पटेल रामचरण गढ़वाल सहित पांच हजार से ज्यादा लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दूजराम गुरु जी एवं आभार प्रदर्शन अमर सिंह सरपंच द्वारा किया गया।