सूरजपूर में ट्रक और बोलेरो की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 4 घायल

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

सूरजपुर 10 मई 2023। सूरजपुर जिले में अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे पर बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शादी में शामिल होने के बाद 10 लोग बोलेरो में सवार होकर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खेसारी गांव वापस लौट रहे थे। इनकी गाड़ी बुधवार सुबह करीब 9 बजे सूरजपुर जिले के सोनगरा इलाके में पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी। ट्रक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में 2 महिलाओं और बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की मौत अंबिकापुर जिला अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। हादसे के बाद लोगों ने भटगांव थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। भटगांव पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सभी शव फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि घायलों की हालत बेहद गंभीर है, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। ट्रक को फिलहाल जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल मृतकों और घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं।

कार-ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, थानेदार, उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौत

कोरबा 10 मई 2023। कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें थानेदार सहित उनका पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे में सब इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब पांच बजे का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल मोरगा चौकी पुलिस को दी गई। मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने बताया कि मृतक मनोज कुमार तिर्की अम्बिकापुर के रहने वाले थे। वे बस्तर के बकावंड व बोधघाट थाने के प्रभारी भी रह चुके थे। अभी वर्तमान में उन्हें रक्षित केंद्र में ड्यूटी दिया गया था। अंबिकापुर से जगदलपुर की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। 

Leave a Reply

Next Post

महिलाओं ने गोबर से इमल्शन और डिस्टेंपर पेंट बनाकर 3 महीने में कमाए 17 लाख 43 हजार रुपए

शेयर करेअब तक 7 हजार 351 लीटर पेंट का हुआ विक्रय, कलेक्टोरेट बिल्डिंग सहित अन्य भवनों की गोबर पेंट से हुई पुताई छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 10 मई 2023। गोधन न्याय योजना ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं की आर्थिक आजादी के नए सोपान गढ़े हैं। योजना के तहत गौठानों में 200 रुपए […]

You May Like

विद्युत जामवाल के राह पर चले सुपर स्टार यश कुमार, उनकी अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर हुआ रिलीज....|....उमा का राहुल पर तीखा हमला, बोली-जब मर्यादाएं लांघी जाती हैं, तो शस्त्र का प्रयोग जरूरी हो जाता है....|....'नीति-निर्माताओं की उदासीनता से पिछड़ी मूल आबादी', सीएम सोरेन का आरोप- झारखंड को नहीं दिया महत्व....|....चक्रधर समारोह 2024: लोकनृत्य कर्मा और मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम विष्णुदेव साय....|....सुकमा में गांव में घुसा बाढ़ का पानी.. 20 मकान ढहे, रात में शिफ्ट किए गए ग्रामीण....|....भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडरी बोले- राहुल चीन के लिए बल्लेबाजी करने को उत्सुक, भारत का अपमान करना उनकी आदत....|....यूपी डीजीपी बोले, जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करती पुलिस, कार्रवाई में पूरी निष्पक्षता बरती जाती है....|....सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज, 'अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति'; मायावती का हमला....|....राहुल गांधी ने संघ और पीएम पर जमकर बोला हमला, कहा- चुनाव नतीजे आते ही भाजपा और प्रधानमंत्री का डर कम हुआ....|....अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, खिलाड़ी की नई फिल्म का एलान