सूरजपूर में ट्रक और बोलेरो की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 4 घायल

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

सूरजपुर 10 मई 2023। सूरजपुर जिले में अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाईवे पर बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शादी में शामिल होने के बाद 10 लोग बोलेरो में सवार होकर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के खेसारी गांव वापस लौट रहे थे। इनकी गाड़ी बुधवार सुबह करीब 9 बजे सूरजपुर जिले के सोनगरा इलाके में पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी। ट्रक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में 2 महिलाओं और बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की मौत अंबिकापुर जिला अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। हादसे के बाद लोगों ने भटगांव थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। भटगांव पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सभी शव फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि घायलों की हालत बेहद गंभीर है, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। ट्रक को फिलहाल जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल मृतकों और घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं।

कार-ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, थानेदार, उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौत

कोरबा 10 मई 2023। कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें थानेदार सहित उनका पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे में सब इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब पांच बजे का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल मोरगा चौकी पुलिस को दी गई। मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने बताया कि मृतक मनोज कुमार तिर्की अम्बिकापुर के रहने वाले थे। वे बस्तर के बकावंड व बोधघाट थाने के प्रभारी भी रह चुके थे। अभी वर्तमान में उन्हें रक्षित केंद्र में ड्यूटी दिया गया था। अंबिकापुर से जगदलपुर की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। 

Leave a Reply

Next Post

महिलाओं ने गोबर से इमल्शन और डिस्टेंपर पेंट बनाकर 3 महीने में कमाए 17 लाख 43 हजार रुपए

शेयर करेअब तक 7 हजार 351 लीटर पेंट का हुआ विक्रय, कलेक्टोरेट बिल्डिंग सहित अन्य भवनों की गोबर पेंट से हुई पुताई छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर 10 मई 2023। गोधन न्याय योजना ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं की आर्थिक आजादी के नए सोपान गढ़े हैं। योजना के तहत गौठानों में 200 रुपए […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए