

भाजपा राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे ने विधायक और प्रशासन के नाचने वाले मुद्दे पर बोलकर भाजपाईयो को हिम्मत दे गई ?
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर / मो. साजिद खान

एमसीबी ( सरगुजा ) — भाजपा 90 सीटों में अल्पसंख्यकों के लिए टिकट वितरण में कितना परसेंटेज रखेगी प्रेसवार्ता में पूछने पर सरोज पांडे ने कहा कि चुनाव समिति में रही हूं। सेंट्रल की चुनाव सीमित में भी रही हूं। चुनाव के मैदान में हम जाति के आधार पर ऐसा कोई आरक्षण नही करते। जो जीतेगा उसे ही टिकट मिलेगी।
भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी में बीते बुधवार को भारी संख्या में मौजूद आमजनता को संबोधित करते हुए भाजपा राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे ने कहा कि विधायक के साथ प्रशासन साथ नाचता है। मुख्यमंत्री भौरा खेलता है। मदारियों का पूरा का पूरा मजमा लगा हुआ है। कोई सडक पर नाचता है। कोई भागवत में नाचता है। और तो और साथ में कलेक्टर, एसपी और एसडीएम भी नाचते हैं। सब नाचने का ही काम कर रहे हैं। मै पूछती हूं कि जनता का काम कब करोगे।
सवाल के रूप में उन्होने कहा कि अरे प्रशासन का यही काम है ? उन्होने कहा कि मोर आवास मोर अभियान के तहत हम एसडीएम कार्यालय घेरेंगे। और एसडीएम कार्यालय को इसलिए घेरने जा रहे हैं कि देश के प्रधानमंत्री ने मकान बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को पैसा भेजा। हम आपको और आधे पैसा से ज्यादा पैसा देंगे ताकि गरीबों के सर पर छत बने लेकिन चार बीत गए छत्तीसगढ़ की इस सरकार ने मकान नही बनवाया। 



इसके बाद एमसीबी जिले के मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पहुंचने पर भाजपाइयों के द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के गेट के सामने पटाखा फोडकर सरोज पांडे का जमकर स्वागत किया गया। लेकिन सरोज पांडे के इस दौरे में भाजपा के अंदर एमसीबी जिलाध्यक्ष को लेकर चिरिमिरी लेकर मनेन्द्रगढ़ तक भाजपाइयों में अपचन वाली रार दिखी।