भारत को सीरीज में मिली लगातार दूसरी जीत, स्मृति मंधाना-हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

ईस्ट लंदन 24 जनवरी 2023। दक्षिण अफ्रीका में चल रही तीन देशों की महिला त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है। भारतीय महिला टीम ने ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 56 रन से हरा दिया। टीम इंडिया अपने पहले मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रन से जीती थी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार है। उसे पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 44 रन से हराया था। अंक तालिका में भारत (आठ अंक) पहले, दक्षिण अफ्रीका (चार अंक) दूसरे और वेस्टइंडीज (शून्य) तीसरे स्थान पर है।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 111 रन ही बना सकी। भारत की ओपनर स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने 5.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की। यास्तिका 23 गेंद पर 18 रन बनाकर रैमहेरेक की गेंद पर आउट हुईं।

हरलीन देओल का नहीं चला बल्ला
यास्तिका के बाद क्रीज पर आईं हरलीन देओल भी लंबी पारी नहीं खेल पाईं। वह नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर शनिका ब्रूस का शिकार बन गईं। हरलीन ने 11 गेंद पर 12 रन बनाए। दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आईं। उन्होंने फिर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

मंधाना और हरमनप्रीत ने की शतकीय साझेदारी
मंधाना ने टी20 में 20वां अर्धशतक लगाया। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में अपने करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया। हरमनप्रीत और स्मृति ने तीसरे विकेट के लिए 70 गेंदों पर नाबाद 115 रन की साझेदारी की। दोनों की साझेदारी के 107 रन आखिरी 10 ओवर में आए। स्मृति मंधाना 51 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने 10 चौके लगाए। इसके अलावा एक छक्का भी लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 145.10 का रहा। हरमनप्रीत ने 35 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने आठ चौके लगाए। हरमनप्रीत का स्ट्राइक रेट 160 का रहा।

शेमाइन कैम्पबेल ने वेस्टइंडीज के लिए बनाए सर्वाधिक रन
वेस्टइंडीज की पारी की बात करें तो शेमाइन कैम्पबेल ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। कप्तान हेली मैथ्यूज 34 रन बनाकर नाबाद रहीं। इन दोनों के अलावा एफी फ्लेचर ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं। एफी ने नाबाद 10 रन बनाए। विकेटकीपर रशादा विलियम्स आठ और शबिका गजनबी तीन रन बनाकर आउट हुईं। ब्रिटनी कूपर खाता भी नहीं खोल पाईं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।

Leave a Reply

Next Post

लालबाग में गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे ध्वजारोहरण, आज की गई अंतिम रिहर्सल

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 24 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ में इस बार गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जगदलपुर के लालबाग में होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दिन 26 जनवरी को ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इसको लेकर मंगलवार को अंतिम रिहर्सल की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए