उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज ने एमपी में किसानों को दिया बड़ा तोहफा
पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों के खाते में सरकार डालेगी 4 हजार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है आज ऐलान
अब किसानों को साल में कुल 10 हजार रुपये की राशि मिलेगी
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
भोपाल 22 सितम्बर 2020। उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब एमपी में किसानों के खाते में सरकार अलग से हर साल 4 हजार रुपये खाते में डालेगी। किसानों को अभी किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपये देती है। अब 4 हजार रुपये उन्हें और मिलेंगे। ऐसे में एमपी के किसानों को हर साल 10 हजार रुपये मिलेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि किसानों के लिए प्रथम चरण में मु.किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में 2 किश्तों में कुल 4 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। किसान का कल्याण मेरे जीवन का ध्येय है।
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित हैं। हमने शून्य बाजार दर पर ऋण की योजना को फिर से लागू किया है। किसान सम्मान निधि और बीमा योजना का पूरा हितलाभ दिया। खाद्यान उपार्जन कर 27 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान किया। हम 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा किसानों के समग्र विकास की दृष्टि से हमने ये फैसला किया है कि इनके हित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, जैसे- RCB(4) के अंतर्गत राहत देना, पीएम किसान निधि, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देना, प्रधानमंत्री फसल बीमा आदि सभी योजनाओं को एक पैकेज के रूप में समाहित करके लागू करेंगे।