तुमको मेरी कसम’ के ट्रेलर लॉन्च पर महेश भट्ट के लिये भावुक हुए विक्रम भट्ट

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

मुंबई 05 मार्च 2025। हॉरर नही बल्कि दिल को छू लेती पहली बार एक ड्रामा बायोपिक के साथ अदा शर्मा को लेकर विक्रम भट्ट की फ़िल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर रिलीज के मौके पर फ़िल्म के सारे स्टार कास्ट मौजूद थे। स्टेज पर हर किसी ने अपने अनुभव साझा किए लेकिन जब विक्रम भट्ट ने कुछ कहा तब उनका गला भर आया। अपने गुरु और मेंटर महेश भट्ट के निश्वार्थ प्यार और सहयोग को विक्रम भट्ट अपने शब्दों में बयान तो करना चाहे लेकिन ज्यादा कुछ न कहकर उनका गला भर आया और वो भावुक हो गए और कहा कि आज भट्ट साहब हैं तो मैं हूं। आज मैं उन्ही की वजह से शाइन कर रहा हूं। मैं 4 साल की उम्र से उनकी नकल करता आया हूं। वो मेरे पिता हैं और मेरे साथ हर वक़्त ढाल की तरह खड़े रहते है। फ़िल्म 1920  के बाद एक बार फिर से विक्रम भट्ट के साथ पहली बार ड्रामा फ़िल्म में अदा शर्मा की जबरदस्त एक्टिंग दिख रही हैं। ट्रेलर लॉन्च पर अदा कहती हैं कि मैं बहुत नई थी तब मुझे विक्रम भट्ट ने मौका दिया। पहली फ़िल्म होने के बावजूद मुझे सेट पर महसूस होता था कि मैं सुपरस्टार हूं। भट्ट कंम्प की फिल्मों को करके काफी स्टार्स सुपरस्टार बने हैं लेकिन आप नए भी हो तब भी आपको यहां एक सुपरस्टार्स जैसा ट्रीट किया जाता है और मैं सबसे यही कहूंगी की भट्ट कैम्प के साथ फ़िल्म करने का एक बार मौका जरूर मिले।’ 

विक्रम भट्ट की फ़िल्म अनकही करने के बाद काफी सालों बाद ईशा देओल एक बार फिर से विक्रम भट्ट के साथ एक वकील बनकर कोर्टरूम ड्रामा में कमाल कर रही हैं। 14 साल बाद बड़े पर्दे अपनी वापसी को लेकर ईशा काफी उत्साहित हैं। ईशा कहती हैं कि मैं एक ही बात कहना चाहूंगी कि “धन्यवाद”…मैंने ओटीटी पर काम किया, लेकिन बड़े पर्दे पर 14 साल एक पावरफुल रोल के साथ खुद को देखना एक बहुत खूबसूरत पल है। मैं विक्रम को आभार दूंगी कि उन्होंने मुझे मौका दिया। मेरी माँ हेमा जी भी बहुत उत्साहित हैं इस फ़िल्म को देखने के लिए। मैं जल्द ही इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग में उन्हें बुलाऊंगी। ” 

21 मार्च को असल जीवन पर आधारित फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं अदा शर्मा, इश्वाक सिंह, ईशा देओल और अनुपम खेर।यह एक ऐसी कहानी है जिसमें सच्चाई कल्पना से ज़्यादा नाटकीय है, जिसमें विश्वासघात, महत्वाकांक्षाएँ, बोर्डरूम राजनीति, जुनून और सबसे बढ़कर प्यार है। तुमको मेरी कसम महेश भट्ट, इंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की गई है, इंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, श्वेतांबरी भट्ट और कृष्णा भट्ट सारदा परियोजना निदेशक हैं। संगीत प्रतीक वालिया का है। गीत विक्रम भट्ट और श्वेता बोथरा के हैं। संगीत ज़ी के पास है।

Leave a Reply

Next Post

स्काई फोर्स से शानदार शुरुआत के बाद 2025 में भी हैरान करेंगी जियो स्टूडियोज की फ़िल्में

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर /(अनिल बेदाग) मुंबई 05 मार्च 2025। आर्टिकल 370, लापता लेडीज़ और शैतान जैसी हिट फिल्में और स्त्री 2 और सिंघम अगेन जैसी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के साथ 2024 में एक असाधारण प्रदर्शन के बाद जियो स्टूडियोज ने खुद को मनोरंजन उद्योग में एक प्रमुख शक्ति के […]

You May Like

भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद राजनाथ सिंह पहुंचे श्रीनगर, सुरक्षा हालातों का लिया जायजा....|....सेना के सम्मान में कांग्रेस की पहल, 15 शहरों में करेगी 'जय हिंद सभा'....|....ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना का आभार प्रकट किया....|....रायगढ़ में हाथी का कहर, गजराज के हमले से बुजुर्ग की मौत; ग्रामीणों में दहशत....|....देह व्यापार का गोरखधंधा: चुपके से आती थीं महिलाएं, मकान में चल रहा था गंदा खेल; ऐसे सामने आई काली सच्चाई....|....त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर; इलाके में घेराबंदी....|....सुप्रीम कोर्ट की ओर से समयसीमा तय किए जाने पर राष्ट्रपति ने उठाए सवाल, कहा- संविधान में ऐसा प्रावधान नहीं....|....लखनऊ में सुबह-सुबह बड़ा हादसा: बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, जिंदा जले पांच यात्री, कई घायल....|....यांत्रिक बुद्धिमत्ता का उपयोग मानवता के हक में हो : प्रो. कुमुद शर्मा....|....सिनेपोलिस ने भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाई; पटना में नया प्रीमियम मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया