40 जिलों में धीमी है टीकाकरण की रफ्तार, भारत लौटते ही आज PM मोदी लेंगे अधिकारियों की ‘क्लास’

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 03 नवंबर 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश भर के 40 से अधिक जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आभासी बैठक करेंगे। इन जिलों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी रही है। खबरों के मुताबिक, दोपहर 12 बजे के करीब होने वाली इस बैठक में कई मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक का फोकस उन जिलों पर होगा जहां 50 प्रतिशत से कम वयस्क आबादी को टीके की सिर्फ एक खुराक लगी है। इनके पास दूसरी खुराक का कवरेज कम है। ये अधिकांश जिले झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों के हैं।

27 अक्टूबर के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 16.1% के साथ, नागालैंड के किफिर जिले में टीके की कम से कम एक खुराक का कवरेज सबसे कम है। इसके बाद बिहार का अररिया थोड़ा बेहतर नंबर (49.6%) के साथ है। दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले (48.2%), औरंगाबाद (46.5%), नांदेड़ (48.4%), अकोला (49.3%), देवघर (44.2%) और पश्चिमी सिंहभूम (47.8%) चिन्हित 48 में से कुछ प्रमुख जिले हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिन जिलों को राष्ट्रीय औसत तक पहुंचना है।

भारत का समग्र टीकाकरण कवरेज मंगलवार को 1.07 अरब (107,25,41,626) से अधिक हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने एक ही दिन (2 नवंबर को शाम 7 बजे तक) में 37 लाख (37,38,574) से अधिक वैक्सीन खुराकें लगाईं। केंद्रीय मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में अब तक वैक्सीन की 73,61,08,324 पहली खुराक दी गई है। वहीं, 33,64,33,302 लोगों को दूसरी खुराक मिली है। सोमवार को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत की 78 प्रतिशत आबादी को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि 38 प्रतिशत को दोनों शॉट मिले हैं।

सरकार ने 16 जनवरी को एक देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था। अभियान के पहले चरण के दौरान, केवल स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को ही इस पर ध्यान देने की अनुमति दी गई थी।

Leave a Reply

Next Post

आखिर झुके इमरान: कट्टरपंथी टीएलपी के आगे पाक सरकार ने मानी हार

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर इस्लामाबाद 03 अक्टूबर 2021। पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से जारी हिंसा के बाद इमरान सरकार ने अपने हथियार डाल दिए हैं। जानकारी के मुताबिक इमरान खान की पार्टी वाली सरकार कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान(टीएलपी) सामने झुक गई है और दोनों के बीच हिंसा रोकने […]

You May Like

वक्फ़ संशोधन विधेयक पर टी. राजा सिंह का बयान: रामनवमी शोभा यात्रा में कहा, वक्फ़ कानून 'जमीन जिहाद' को रोकेगा....|....राहुल गांधी बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा में हुए शामिल, संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करने पटना रवाना....|....यूपी में एक और 'सौरभ' की हत्या: पत्नी ने किया रेलकर्मी का कत्ल... इस लालच में पति को मारा; शिवानी का कबूलनामा....|....'रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर', भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब....|....प्रदेश में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद....|....विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर हुआ जमकर हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्थगन प्रस्ताव पर जमकर बवाल....|....'सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए और आवाज उठाइए', बिहार यात्रा से पहले राहुल की जनता से अपील....|....पालघर में रामनवमी पर बवाल, बाइक रैली पर उपद्रवियों ने फेंके अंडे; तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात....|....मुंबई के लीलावती अस्पताल में विशेष किडनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन....|....राष्ट्रपति ने दी वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी, अब बन गया कानून