केएफसी के साथ मनाया ‘दिल-वाली’ दिल्ली के अनोखेपन का जश्न

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

मुंबई 04 मई 2022। ब्रैंड के देश भर में मौजूद ख़ास स्वाद और विकास की तरफ बढ़ते कदमों को मज़बूत करते हुए केएफसी इंडिया ने केएफसी बकेट कैनवस कैंपेन के साथ अपने 600 रेस्टोरेंट पूरे होने के ऐतिहासिक मौके का जश्न मनाया। देश भर के युवा कलाकार इस कैंपेन के लिए एक साथ आए, उन्होंने साथ मिलकर जाने-माने केएफसी बकेट को केएफसी बकेट कैनवस में बदल दिया और इस पर हर उस शहर के हिसाब से ख़ास डिज़ाइन बनाया गया, जिसमें केएफसी मौजूद है। अलग-अलग शहरों की कला, आर्किटेक्चर और संस्कृति से प्रेरणा लेकर बनाए गए इन 150 लिमिटेड एडिशन डिज़ाइनों को सभी रेस्टोरेंट्स में प्रदर्शित किया गया है। केएफसी के चाहने वाले अब अपने शहर में केएफसी के साथ खुशी के इस मौके को मना सकते हैं और अपनी नज़दीकी केएफसी रेस्टेरोंट में जाकर इन डिज़ाइनों की सराहना करने के साथ ही इन्हें बनाने वाले कलाकारों और उनकी प्रेरणा के बारे में  जानकारी ले सकते हैं। कलाकार के बारे में: गुनासीस डिज़ाइन स्ट्रेटिजिस्ट, इलस्ट्रेटर और शिक्षक हैं, जिनका काम क्रिएटिव सोल्यूशन देने और साधारण चीज़ों को खास में बदलने से जुड़ा है। उन्होंने एचआर, मुंबई से बीएमएम और एमआईसीए, अहमदाबाद से क्रिएटिव कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है और अब वह इलस्ट्रेशन डिज़ाइन स्टूडियो चला रही हैं, जिसमें वह बच्चों, ट्रेवल व मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपयोगी काम कर रही हैं। क्विर्की और यूथफुल होने के साथ ही उनके स्टाइल में उद्देश्य व गहराई दिखाई देती है। वह आसानी से समझ आने वाले कार्टूनों के ज़रिए प्रचलित मान्यताओं को चुनौती देती हैं और असहज चीजों को सबके सामने रखती हैं। दून वैली में इलस्ट्रेशन डिज़ाइन स्टूडियो में पूरे किए प्रोजेक्ट्स की इनोवेटिव ब्रैंडिंग, पैकेज़िंग और एडिटोरियल प्रोजेक्ट्स में उनकी क्रिएटिव स्ट्रेटेजी स्किल नज़र आती हैं।डिज़ाइन के बारे में: डिज़ाइन का उद्देश्य शहर की गर्मजोशी, तड़क-भड़क और दिल्ली वाले चरित्र को दिखाना है और इसमें वे सभी छोटी-छोटी चीज़ें शामिल हैं, जिन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं। कबूतरों से लेकर अशोक के पेड़ों तक की छोटी-छोटी अनोखी बातें और अनोखे उच्चारण से बोले जाने वाले “भय्य्यायाया” से लेकर जाना-माना “गेड़ी टाइम” तक इसमें शामिल है, जो दिल्ली को दिल्ली बनाते हैं!केएफसी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, मोक्ष चोपड़ा ने कहा,“भारत में केएफसी का सफ़र शानदार रहा है और अब ब्रैंड 600 रेस्टोरेंट्स के साथ 150 से ज़्यादा शहरों में मौजूद है, तो इस मौके के जश्न को मनाने का देश के कोने-कोने के आए युवा कलाकारों के साथ भागीदारी करने से बेहतर क्या तरीका हो सकता है। अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उन्हें केएफसी बकेट दी गई, जिसे उन्होंने कैनवस की तरह इस्तेमाल किया और 150 अनोखे डिज़ाइनों के ज़रिए भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की विशेषताओं को हमारे सामने रखा। हम इन प्रतिभाओं को देखकर हतप्रभ हैं और हमें खुशी है कि हमें इस तरह की प्रतिभाओं को मंच देने का मौका मिला। 

Leave a Reply

Next Post

IPL 2022: जडेजा का प्रयोग असफल, अब कौन होगा महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला कप्तान?

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 04 मई 2022। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह आईपीएल उतना शानदार नहीं रहा है। कप्तानी को लेकर टीम में उहापोह की स्थिति रही और प्रदर्शन भी खराब रहा। टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का एलान किया। […]

You May Like

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात जवान ने सरकारी बंदूक से की आत्महत्या....|....चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत, भीड़ के चलते 2 दिन तक बंद रहेगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन....|....एचसीएल खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बाहर निकाला गया, एक की मौत; रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन....|....दिल्ली लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रूसी सर्वर से जुड़ा है ईमेल....|....ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी का निधन, सीएम समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख....|....होर्डिंग दुर्घटना में मलबे के नीचे मिले 2 अन्य शव, 40 घंटे बाद भी बचाव अभियान जारी....|....पूर्व सीएम भूपेश बोले- रायबरेली के लोग लोकसभा सदस्य नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं....|....पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- रामलला को फिर टेंट में भेजने की साजिश रची जा रही....|....धनश्री की सफ़ेद टी-शर्ट पर लिखे 'हिट ए 5' का क्या है राज़....|....अभिनेत्री निकिता रावल ने झेला एयर मॉरीशस के साथ अपना भयावह अनुभव