IPL 2020-13वें सीजन का पहला क्वालिफायर मैच आज मुंबई और दिल्ली के बीच दुबई में

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

IPL के 13वें सीजन के पहले क्वालिफायर में आज शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दुबई में आमने-सामने होंगी। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा।

हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी

क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को 6 नवंबर को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा। उस मैच के विजेता को फाइनल का टिकट मिलेगा। एलिमिनेटर अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

लीग राउंड में मुंबई-दिल्ली टॉप-2 में

लीग राउंड में मुंबई और दिल्ली पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। मुंबई ने 14 में से 9 मैच जीते और 5 हारे। 18 पॉइंट्स के साथ उसने टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया। वहीं, दिल्ली ने 14 में से मैच 8 जीते और 6 हारे। वह 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही।

सीजन में दोनों बार मुंबई से हारी दिल्ली

सीजन में दोनों टीम के बीच दो मुकाबले खेले गए। दोनों बार मुंबई ने दिल्ली को हराया। पहले अबु धाबी में सीजन के 27वें मैच में 5 विकेट और दुबई में 51वें मैच में 9 विकेट से हराया था।

मुंबई के पास कई सारे मैच विनर

मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे बैलेंस्ड टीम है। बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे मैच विनर हैं। कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या जैसे ऑलराउंडर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

दिल्ली की फॉर्म चिंता का विषय

दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में शिखर धवन पर निर्भर नजर आ रही है। कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज रंग में नहीं हैं। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे को बाकी गेंदबाजों से पूरा सपोर्ट नहीं मिल रहा है।

डिकॉक और किशन मुंबई के टॉप स्कोरर

मुंबई के जिए सीजन में सबसे ज्यादा रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं। उन्होंने सीजन में अब तक कुल 443 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर ईशान किशन का नाम है, जिन्होंने सीजन में अब तक 428 रन बनाए हैं।

शिखर धवन के नाम 500 से ज्यादा रन

सीजन में अब तक सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने ही 500 रनों के आंकड़े को पार किया है। किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल (670), सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर (529) के बाद धवन के नाम 2 शतक समेत 525 रन दर्ज हैं।

रबाडा के पास पर्पल कैप, बुमराह दूसरे नंबर पर

दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सीजन में अब तक 25 विकेट लिए हैं। वे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके बाद मुंबई के जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में 23 बल्लेबाजों को आउट किया है।

दिल्ली-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी

दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ और हार्दिक पंड्या 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता, दिल्ली को पहले खिताब का इंतजार

आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

Leave a Reply

Next Post

चुनाव के आखिरी फेज की आखिरी रैली में नीतीश बोले- यह मेरा आखिरी चुनाव,अंत भला तो सब भला

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           पटना 5 नवम्बर 2020। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक चुनावी सभा में कह दिया कि यह उनका आखिरी चुनाव है। यह उनका फैसला है या इमोशनल कार्ड इसके कयास लगाए जा रहे हैं। वे पूर्णिया के धमदाहा में विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी […]

You May Like

 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...', बोले पूर्व सीजेआई....|....रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत पर सीएम साय ने दिया जनता को धन्यवाद, बताया सरकार के सुशासन की जीत....|....रायपुर दक्षिण में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा- EVM पर संदेह था, और हमेशा रहेगा…....|....47वां राउत नाचा महोत्सव: पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम साय, बोले- यह समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक....|....'शरिया कानून लाना...', संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला....|....आज हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश, जल्द ही लेंगे सीएम पद की शपथ....|....मन की बात: पीएम मोदी ने युवाओं से की एनसीसी से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की....|....मेगा नीलामी आज से, 577 खिलाड़ियों पर 641.50 करोड़ रुपये की लगेगी बोली, 204 स्लॉट खाली....|....गोवा में इम्पा की यॉट पर करणी सेना का हंगामा, हिंदी फिल्म ‘चोला’ में भगवा जलाने का विरोध....|....संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज... अफसरों की गाड़ियां फूंकी