“सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा”, तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

पटना 10 अप्रैल 2025। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रदेश की विधि व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि सरकार का इकबाल खत्म हो जाने से अपराधियों का हौसला बढ़ा है। तेजस्वी यादव ने बुधवार की रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि प्रदेश की सरकार का इकबाल खत्म होने से अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं। उन्होंने लिखा कि 5000 ईसा पूर्व बिहार में व्याप्त जंगलराज की आज के ही दिन की चंद बड़ी आपराधिक घटनाएं। इसके बाद उन्होंने कुछ आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि सरकार का इकबाल खत्म होने पर ही अपराधियों का इस कदर हौसला बढ़ता है। उपरोक्त घटनाओं में आप अपराधियों की हिम्मत और हौसला देखिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘कुछ मीडिया संस्थान, संभ्रांत वर्ग और बुद्धिजीवी लोग इसे विधि व्यवस्था की समस्या कतई नहीं कहेंगे। क्या इन लोगों को ध्वस्त विधि व्यवस्था में संपन्न ऐसी बेकाबू आपराधिक घटनाएं भी राज्यहित में मंगलकारी प्रतीत होती है।” उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों को भी आड़े हाथों में लेते हुए लिखा कि राजग के घटक दल क्या इन घटनाओं को हर्ष फायरिंग मान रहे हैं, जो मुह में दही जमा कर बैठे है। 

तेजस्वी यादव  ने कहा, ‘‘हर बात में जाति ढूंढने वाले बिहार के एक उपमुख्यमंत्री को इन अपराधों सहित सभी आपराधिक वारदातों और अपराधियों की भी जाति बता देनी चाहिए , जिससे प्रदेशवासियों को भी यथास्थिति की जानकारी रहे।” उन्होंने कहा कि वह पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री को तो इन घटनाओं की जानकारी भी नहीं होगी इसलिए सरकार में कोई भी व्यक्ति प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति, बेलगाम अपराध एवं अनियंत्रित भ्रष्टाचार पर आधिकारिक बयान नहीं दे सकता। राजद नेता ने गुरुवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर लिखा कि अपराधियों की सरकार, अपराधियों के लिए। चंद दिनों में सैकड़ों हत्याएं होने के बावजूद मुख्यमंत्री के मुंह से ध्वस्त क़ानून व्यवस्था पर एक शब्द नहीं निकलता है। यादव ने इसके साथ ही प्रदेश में हुई 117 आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है।

Leave a Reply

Next Post

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 10 अप्रैल 2025। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने वायनाड के भूस्खलन से प्रभावित लोगों को ऋण माफी देने से मना कर दिया है। प्रियंका गांधी ने इसे पीड़ितों के साथ विश्वासघात बताया है। केरल […]

You May Like

रायपुर में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ बुलंद हुई आवाज....|....नक्सलियों की मांद पर हेलीकॉप्टर से गिराए जा रहे बम, बीजापुर में मुठभेड़ जारी....|....पहलगाम में आतंकी हमले पर पूर्व सैनिकों में उबाल, भारत सरकार से की पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग....|....झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का दावा- आंबेडकर को अपमानित करने वाली कांग्रेस आदिवासियों के भी खिलाफ....|....टीएस सिंहदेव ने की आतंकी हमले की निंदा, कहा- नक्सलवाद की तरह आतंकवाद को खत्म करने का बनाएं लक्ष्य....|....पहलगाम आतंकी हमले में नजाकत अली ने दिखाया अदम्य साहस, सरगुजा के 11 लोगों की बचाई जान....|....पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे पलारी के सात पर्यटक, सभी सुरक्षित, श्रीनगर से लौट रहे हैं छत्तीसगढ़....|....रजत पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया घर पर पहली जीत का श्रेय, कोहली बोले- हमने जीत का तरीका ढूंढ लिया है....|....बहराइच में बड़ा हादसा: राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत....|....हमले में शामिल आतंकियों पर कार्रवाई, एक का घर बम से उड़ाया, दूसरे के मकान पर चला बुलडोजर