छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
दिल्ली 01 जून 2023। टेस्ला और ट्वीटर जैसी कई कंपनियों के मालिक और दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क ने फिर से दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति का खिताब अपने नाम कर लिया है। टेस्ला के सीईओ मस्क ने पेरिस ट्रेडिंग में लक्ज़री टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट के एलवीएमएच के शेयरों में 2.6 फीसदी की गिरावट के बाद बुधवार को सबसे अमीर होने का मुकाम एक बार फिर से हासिल कर लिया है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में इस साल दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की सूची में शीर्ष स्थान के लिए मस्क और 74 साल के फ्रांसीसी उद्योगपति बर्नार्ड एक-दूसरे को लगातार नंबर वन की पोजिशन के लिए करीबी टक्कर दे रहे थे। इससे पहले अरनॉल्ट ने पहली बार बीते दिसंबर में मस्क को पीछे छोड़ दिया क्योंकि मस्क को ट्वीटर विवाद समेत कई कई विवादों में संघर्ष करना पड़ा था। बर्नार्ड न केवल एलवीएमएच कंपनी बल्कि लुइ वितां, फेंडी और हेनेसी सहित ब्रांडों का मालिक हैं।
जानकारों के मुताबिक नंबर वन की पोजिशन से फिसलने वाले बर्नार्ड को चीन के बाजार में धीमी आर्थिक वृद्धि के कारण धक्का लगा है और इस कारण उनके विश्व प्रसिद्ध लोकप्रिय लक्जरी ब्रांड के बाजार बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि एलवीएमएच के शेयरों में अप्रैल के बाद से लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके कारण एक दिन में अरनॉल्ट की कुल संपत्ति से 11 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच मस्क ने इस साल 55.3 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है, जिसका मुख्य कारण टेस्ला है। सूचकांक के अनुसार मस्क की पूंजी इस वक्त लगभग 192.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है, जबकि अरनॉल्ट की कुल पूंजी लगभग 186.6 बिलियन डॉलर है।
अर्नाल्ट ने लग्जरी ब्रांड से जमाया था सिक्का
बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलयनेयर इंडेक्स में इस साल एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट के बीच सबसे अमीर इंसान बनने के लिए कड़ा मुकाबला रहा और दोनों की संपत्ति में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। बीते साल दिसंबर में जब टेक इंडस्ट्री मुश्किलों से गुजर रही थी तो मस्क की संपत्ति में गिरावट आई। जिसका फायदा अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच को मिला। बता दें कि एलवीएमएच लग्जरी ब्रांड जैसे लुई विटॉन, फेंडी और हेनेसी की निर्माता कंपनी है।
महंगाई ने दिया झटका
हालांकि इस साल बढ़ती महंगाई से अर्नाल्ट को झटका लगा है। बढ़ती महंगाई के चलते लग्जरी ब्रांड की बिक्री में भी गिरावट आई है। खासकर चीन, जो कि दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, वहां भी एलवीएमएच की बिक्री में कमी देखी गई है। इसके चलते अप्रैल से एलवीएमएच के शेयरों में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
वहीं मस्क ने इस साल अपनी संपत्ति में करीब 53 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है। मस्क की संपत्ति में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला का है, जो कि 71 प्रतिशत है। मस्क की मौजूदा संपत्ति 192 बिलियन डॉलर है। वहीं अर्नाल्ट की संपत्ति 186 बिलियन डॉलर है।