आतंकवाद में वंशवाद: मसूद अजहर के सभी 5 भाई आतंकी, बाप की तरह जहर उगलता है हाफिज सईद का बेटा

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 10 अप्रैल 2022। माना जाता है कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर और इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बनता है। मगर, दहशतगर्दी में भी इस तरह के कई उदाहरण हैं जब बेटे ने बाप का खूनी रास्ता अपनाया। इसी कड़ी में हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद को भी अब आतंकी घोषित कर दिया गया है।

हाफिज तल्हा सईद : बाप की तरह उगलता है जहर
पाकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला आतंकी हाफिज सईद का बेटा हाफिज तल्हा सईद भी अपने पिता के नक्शे कदम पर आगे बढ़ रहा है। वह भी भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता है। जम्मू-कश्मीर को लेकर लगातार विवादित बयान देता रहा है। साथ ही जम्मू-कश्मीर में जेहाद फैलने की बात करता है। हमेशा लोगों को भड़काने की कवायद में रहता है। साल 2007 में उसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कह रहा था कि कश्मीर में हर कीमत पर जेहाद होकर रहेगा।

मसूद अजहर : पांच भाई, सभी आतंकी
मसूद अजहर की पत्नी का नाम शाजिया है। इससे उसके दो बेटे वलिउल्लाह और अब्दुल्ला हैं। अब्दुल्ला अफगानिस्तान और जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रहा है। अजहर के अलावा उसके पांच भाई और छह बहनें हैं। उसका बड़ा भाई मोहम्मद ताहिर अनवर अस्कारी अफेयर्स का कमांडर है। अजहर का दूसरा बड़ा भाई मोहम्मद इब्राहिम अजहर है। वह अफगानिस्तान में ऑपरेशन की देखरेख करता है। उसके उस्मान और उमर दो बेटे थे। दोनों ही जम्मू और कश्मीर में मारे गए। दो बेटों की मौत के बाद इब्राहिम ने हुजाइफा नाम के एक लड़के को गोद लिया। उसने भी बहवालपुर में जेहाद की ट्रेनिंग ली है।

हमजा : पिता लादेन जैसा दुर्दांत था
आतंकी संगठन अल-कायदा के सरगना रह चुके ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा पर भी पिता की तरह खून-खराबे का भूत सवार हो गया था। वह कितना बड़ा आतंकी था इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उस पर अमेरिका ने सात करोड़ रुपये का इनाम रखा था। ओसामा के सौतेले भाई अहमद और हसन अल-अत्तास ने बताया था कि अल-कायदा में हमजा को काफी ऊंचा पद मिला था। हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने की फिराक में था। लादेन को अमेरिका ने एक ऑपरेशन में ढेर कर दिया था।

अल बदरी : बगदादी के साम्राज्य को बढ़ाने में गई जान
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के मास्टरमाइंड अबु बकर अल-बगदादी का बेटा अल-बदरी सीरिया में मारा गया था। उसने भी पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में पूरी जान लगा दी। अमेरिकी हमले में उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी का बेटा सीरिया के एक गांव में आतंकियों के अड्डे पर किए गए हवाई हमले में मारा गया था।

अमेरिका ने बगदादी पर ढाई करोड़ डॉलर (करीब 171 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित कर रखा है। बताया जाता है कि उसके दो बीवी और पांच बच्चे हैं, जिसमें बगदादी के पहली बीवी से चार बच्चे और दूसरी पत्नी से एक बेटा है।

Leave a Reply

Next Post

लाउडस्पीकर विवाद: एमएनएस ने शिवसेना भवन के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   मुंबई 10 अप्रैल 2022। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने रामनवमी के मौके पर शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है।  इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए