छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली 19 सितम्बर 2021। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन ने पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान का दौरा छोड़ने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को दोषी नहीं ठहराना चाहिए। अगर कोई इसके लिए कोई दोषी है तो वो न्यूजीलैंड की सरकार है। पाकिस्तान के बल्लेबाज हफीज ने ने ट्वीट कर न्यूजीलैंड क्रिकेट का मजाक उड़ाया था। न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई थी। मिचेल मैक्लेनघन ने ट्वीट कर कहा, ‘खिलाड़ियों या संगठन को दोष न दें। हमारी सरकार को दोष दें। उन्हें मिली सलाह पर ही उन्होंने काम किया है। मुझे पूरा यकीन है कि ये युवा सभी खुद को साबित करना चाहते हैं और खेलना चाहते हैं। उनके पास कोई विकल्प नहीं था।’ गौरतलब है कि शनिवार को मोहम्मद हफीज ने सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए पाकिस्तान के दौरे को स्थगित करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट पर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था,’ न्यूजीलैंड की टीम को एयरपोर्ट तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को धन्यवाद, आश्चर्य है वही मार्ग और वही सुरक्षा लेकिन आज कोई खतरा नहीं।
न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी। टीम को इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे। शुक्रवार को पहले वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम के अचानक दौरा रद्द करने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार नाराज है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशीद अहमद ने शनिवार को कहा कि न्यूजीलैंड टीम को कोई खतरा नहीं था और उन्होंने सिर्फ स्वदेश रवाना होने के लिये बहाना बनाया क्योंकि वे सीरीज नहीं खेलना चाहते थे।