प्रदेश की 3 बेटियां खेलेंगी WPL: ऐश्वर्या, शिवि पांडेय और यशी को मिली जगह, तीनों बिलासपुर से

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

बिलासपुर 09 फरवरी 2023। वुमंस प्रीमियर लीग के लिए महिला क्रिकेटर्स का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के 30 महिला क्रिकेटर्स ने नामिनेशन किया और तीन शार्ट लिस्ट हो गई हैं। खास बात ये है कि तीनों ही खिलाड़ी बिलासपुर से हैं और इनका चयन लगभग तय माना जा रहा है। इनमें सबसे कम उम्र 17 साल की खिलाड़ी हैं ऐश्वर्या सिंह, जो बारहवीं क्लास में पढ़ती हैं। ऐश्वर्या प्रीमियर लीग ही नहीं। बल्कि, नेशनल टीम में भी शामिल होने का माद्दा रखती हैं, तभी तो उसका नाम इंडियन टीम की सिलेक्शन लिस्ट भी आ गया था। लेकिन, सिलेक्शन नहीं हो पाया। फिर भी ऐश्वर्या हार नहीं मानी हैं, वह आगे भी इंडियन वुमन टीम में शामिल होकर अब वर्ल्ड कप खेलना चाहती हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग की तरह देश में पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वुमंस प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन के लिए देश के साथ ही विदेशों से नामिनेशन लिया गया था, जिसमें करीब एक हजार छह सौ खिलाड़ियों ने नामिनेशन किया था। BCCI ने लीग में चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इसके लिए 409 खिलाड़ियों का नाम शॉर्ट लिस्ट कर उनके लिए बेस प्राइस तय की गई है।

छत्तीसगढ़ की 30 खिलाड़ियों में तीन का नाम शामिल
इन खिलाड़ियों की सूची में बेस प्राइस भी तय की गई है। सबसे ज्यादा बेस प्राइस 50 लाख रुपए है। वहीं सबसे कम 10 लाख रुपए है। छत्तीसगढ़ के 30 खिलाड़ी नामिनेशन में शामिल हुए, जिसमें से तीन खिलाड़ियों के नाम को शार्ट लिस्ट सूची में रखा गया है। इनका बेस प्राइस 10-10 लाख रुपए तय किया गया है। ये तीनों ही खिलाड़ी बिलासपुर से हैं। इनमें दो खिलाड़ी शिवि पांडेय और यशी पांडेय के साथ ही सबसे कम उम्र की खिलाड़ी ऐश्वर्या सिंह शामिल हैं।

ऑल राउंडर हैं ऐश्वर्या, लंबे छक्के से बनाई पहचान
ऐश्वर्या सिंह (17) डीपीएस स्कूल की स्टूडेंट हैं। उनके पिता प्रवीण सिंह स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में जॉब कर रहे हैं। प्रवीण सिंह भी क्रिकेटर हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से ऐश्वर्या को क्रिकेट की तालीम दी है। लंबे-लंबे छक्के लगाकर ऐश्वर्या ने अपनी पहचान बनाई है। वह अंडर-19 वर्ग में तीन साल से टॉप-10 खिलाड़ी हैं। वे हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी से 15 माह की ट्रेनिंग कर वापस लौटीं हैं। ऐश्वर्या बीसीसीआई की ओर से 2022 में कराए गए अंडर-19 टी-20 मुकाबले में टॉप-10 में रह चुकी हैं। उनका इंडियन टीम में सिलेक्शन के लिए भी चयन हुआ था। लेकिन, फाइनल लिस्ट में वह नहीं आ पाई।

वन डे में स्टेट टीम से पांच शतक लगा चुकी हैं शिवि पांडेय
27 खोली निवासी शिवि पांडेय (25) ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तहत गर्ल्स अंडर 19 से डेब्यू किया है। वे 2014-15 और 2015-16 में एमपी को रिप्रजेंट कर चुकी हैं। 2016 से वे छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से खेल रही हैं। राइट हैंड से खेलने वाली शिवी पांच शतकों के साथ अब तक एक दिवसीय मैच में 2479 रन बना चुकी हैं।

Leave a Reply

Next Post

CCL 2023: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच… सोनू सूद, रितेश देशमुख, बॉबी देओल समेत 150 कलाकार लेंगे हिस्सा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 09 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ में इस बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग-CCL के मैच खेले जाएंगे। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आयोजन 18 और 19 फरवरी को होना है। इस मैच में हिंदी सिनेमा के अलावा सात क्षेत्रीय फिल्म […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए