लीग के जरिए टी20 विश्व कप पर निशाना साधेंगे ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में शामिल होने के लिए लगाएंगे जोर

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 21 मार्च 2024। क्रिकेटरों के लिए आईपीएल हमेशा खास रहा है, लेकिन इस बार बात कुछ अलग होगी। प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों की निगाहें खिताब के साथ टी-20 विश्व कप की टीम पर भी होंगी। खासतौर पर विराट कोहली, वापसी कर रहे ऋषभ पंत, विवादों में चल रहे ईशान किशन, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्रभाव छोड़ने वाले ध्रुव जुरेल, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, लखनऊ के रवि बिश्नोई, केकेआर के रिंकू सिंह, लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल, सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे, पंजाब के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इन क्रिकेटरों का आईपीएल के पहले चरण में दिखाया गया प्रदर्शन अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को आकर्षित करने का काम करेगा। क जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम का चयन एक मई से पहले होना है। सूत्रों की मानें तो चयन समिति टीम की रूपरेखा तैयार कर चुकी है, लेकिन कुछ क्रिकेटरों के प्रदर्शन को चयनकर्ता आईपीएल में परखेंगे। इनमें 117 टी-20 मैचों में 4037 रन बनाने वाले विराट कोहली भी शामिल हैं। विराट ने अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय अफगानिस्तान के खिलाफ 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला था, जिसमें वह शून्य पर आउट हुए थे।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह विश्व कप में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने विराट कोहली पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। विराट आरसीबी के लिए इस आईपीएल में जबरदस्त पारियां खेलकर टीम में चयन पुख्ता कर सकते हैं।

लखनऊ सुपरजाएंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा- अगर टीम (लखनऊ) अच्छा करती है तो सभी को इसका इनाम मिलेगा। अगर केएल (राहुल) कप्तान के तौर पर लखनऊ को आईपीएल का खिताब दिलाते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि उन्होंने अच्छी कप्तानी, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की होगी। केएल की तरह टी-20 विश्व कप की टीम के लिए रवि बिश्नोई के भी अवसर बढ़ेंगे।

विश्व कप टीम में विराट को हर कोई रखना चाहेगा: स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने कहा- विराट दबाव वाली स्थितियों में खेलने से प्यार करते हैं। वह ऐसे क्रिकेटर हैं जिसे विश्व कप जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट की टीम में हर कोई रखना चाहेगा। यहां आपको ऐसे अनुभवी क्रिकेटर की जरूरत होती है जो दबाव वाली स्थितियों का सामना कर सके और विराट उनमें से एक हैं। वह परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, जहां स्ट्राइक रेट का बहुत ज्यादा होना मायने नहीं रखता है।

विकेटकीपर-बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा होड़

चयन के लिए सबसे ज्यादा होड़ विकेटकीपर-बल्लेबाजों में है। इसमें दिल्ली के कप्तान पंत भी कूद पड़े हैं। ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन और केएल राहुल भी इस होड़ में शामिल हैं। टीम में दो विकेटकीपर-बल्लेबाज भी चुने जा सकते हैं। ईशान के बारे में कोच राहुल द्रविड पहले ही कह चुुके हैं कि उन्हें अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं पर दबाव बनाना होगा। हालांकि, रणजी मैच नहीं खेलने पर उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया जा चुका है, लेकिन वह बोर्ड को अपने प्रदर्शन से करार जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसी तरह श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ भी अपने प्रदर्शन से चयन का दावा ठोकेंगे।

Leave a Reply

Next Post

'हमारे बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए, हम सही से चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे', मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 21 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने कहा, ”हमारे सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए