छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
तेल अवीव 13 अक्टूबर 2023। इस्राइल पर हमास के हमले को करीब एक हफ्ता हो चुका है लेकिन अभी भी इस्राइल से इस हमले से संबंधित भयावह जानकारी सामने आ रही है, जिसे जानकर दुनिया स्तब्ध है। इस्राइल के एक कस्बे में एक गर्भवती महिला का शव बरामद हुआ है। दरअसल आतंकियों ने बर्बरता की हद पार करते हुए महिला के पेट को चीर दिया, जिससे महिला का अजन्मा बच्चा बाहर आ गया। आतंकियों का इतने से भी मन नहीं भरा और अजन्मे बच्चे को भी चाकू से गोद दिया।
सड़कों पर बिखरे थे शव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइली नागरिक योसी लानडाउ बीते एक दशक से जाका नामक एक संस्था से जुड़े हैं। यह संस्था अप्राकृतिक कारणों से मारे गए लोगों के शवों को बरामद करने के लिए काम करती है। योसी ने बताया कि वह बीते एक दशक से शवों को बरामद कर रहे हैं लेकिन हमास के हमले के दौरान हुई हिंसा में जो उन्होंने देखा, ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। योसी ने बताया कि ‘गाजा सीमा के नजदीक स्देरोत कस्बे में उन्होंने देखा कि बड़ी संख्या में गाड़ियां पलटी हुई हैं और लोगों के शव सड़कों पर बिखरे पड़े हैं। जिस सड़क को पार करने में आमतौर पर 15 मिनट लगते हैं, उसे पार करने में हमें 11 घंटे लगे क्योंकि सड़क पर जहां-तहां लोगों के शव पड़े हुए थे।’
बर्बरता की हद पार, बच्चों को भी नहीं छोड़ा
योसी के अनुसार, ‘एक जगह जो उन्होंने देखा, उससे ना सिर्फ वह हिल गए बल्कि उनकी पूरी टीम स्तब्ध रह गई। दरअसल एक घर में गर्भवती महिला का शव पड़ा था, जिसका पेट चाकू से फाड़ा गया था। महिला का अजन्मा बच्चे का शव बाहर था और उसे भी चाकू से गोदा हुआ था। बच्चा अभी भी आहारनाल से अपनी मां के गर्भ से जुड़ा था।’ योसी ने बताया कि ‘उन्होंने कई शव देखे, जिनमें 20 बच्चों के शव भी थे, जिनके हाथ बांधकर उन्हें गोली मारी गई थी या उन्हें आग लगा दी गई थी। कई पीड़ितों का यौन शोषण भी किया गया था।’
अब तक 2700 लोगों की हो चुकी है मौत
इस्राइल में गाजा सीमा के नजदीक हुए सुपरनोवा संगीत समारोह में भी आतंकियों ने मौत बरसाई थी। संगीत समारोह वाली जगह से 270 शव बरामद हुए हैं। वहीं नजदीक के एक किबुत्ज से 100 शव बरामद हुए हैं। वहीं हमास के हमले के जवाब में इस्राइल अभी तक गाजा पट्टी पर 6000 बम बरसा चुका है और उसके हमले में अब तक गाजा में करीब 1500 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस्राइल में हमास के आतंकी हमले में 1200 लोगों की जान गई थी। इस तरह अब तक इस लड़ाई में 2700 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और अब इस्राइली सेना गाजा में जमीनी लड़ाई की तैयारी कर रही है।