सीएम मोहन ने दिल्ली में पीएम मोदी-शाह और सिंधिया से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

भोपाल 22 दिसंबर 2023। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। उनके दौरे का आज शुक्रवार को दूसरा दिन है। डॉ. यादव ने शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उनके साथ दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। इसके बाद सीएम केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले सीएम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के विकास और प्रगति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिल्ली दौरे को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई है। प्रदेश में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण के साथ ही दिग्गजों की भूमिका को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार में पेंच फंस गया था। दिल्ली में डॉ. मोहन यादव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर सकते है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद बैठक में शामिल होने के लिए पहले ही दिल्ली में है। सीएम की केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। अब चर्चा है कि दिग्गजों को मनाने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण भी साध लिया गया है। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे से मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लगने की बात कही जा रही है।

इस बार मंत्रिमंडल में पुराने के साथ ही नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। चुनाव जीतने वाले सभी सांसद प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक, राव उदय प्रहताप सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को मंत्री बनाने की चर्चा है। नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष बन चुके हैं। प्रदेश में एक दो दिन में मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है। 

शिवराज की भूमिका भी होगी तय 
भाजपा की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में शुक्रवार को शुरू हो रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ ही राज्यों से प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे। इस बैठक के साथ ही पूर्व सीएम शिवराज की भूमिका तय हो सकती है। उनको केंद्र में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। ऐसे में उनको भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री पद से हटना होगा। 

Leave a Reply

Next Post

सांसदों के निलंबन पर एकजुट हुए सभी विपक्षी दल, खरगे ने कहा- अब मोदी जी अकेले कुछ नहीं कर सकते

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 22 दिसंबर 2023। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत धक्का लगा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग संसद में जाति का नाम लेकर कहते हैं कि उनका अपमान […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा