एक देश, एक निशान, एक विधान के साथ और मजबूत होगा भाजपा का राष्ट्रवाद, लोकसभा चुनाव में गरमाएगा मुद्दा

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 12 दिसंबर 2023। अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर सियासत में बड़ा असर डालने वाली है। इस फैसले के बाद देश भर में जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के बाद सात दशक तक इस अनुच्छेद को बरकरार रखने, इसके कारण राज्य में अलगाववाद की मानसिकता मजूबत होने और आतंकवाद पनपने के साथ राज्य में देश के संविधान से जुड़े अहम विषयों को महत्व नहीं मिलने का मुद्दा उठेगा। ये सभी मुद्दे भाजपा के राष्ट्रवाद को और मजबूत करेंगे।

अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बदलने के मोदी सरकार के फैसले को उचित ठहराने का फैसला उस वक्त आया है, जब महज चार महीने बाद आम चुनाव होने वाले हैं। जाहिर तौर पर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में वर्तमान मोदी सरकार ही नहीं, जनसंघ के नेता रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उस विचार को सही ठहराया है, जिसमें कहा गया था कि देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता के लिए एक देश, एक निशान और एक प्रधान की नीति ही जायज है।

घाटी से अलग तस्वीर बनाने की है कोशिश
भाजपा की कोशिश है कि जम्मू-कश्मीर की पहचान को कश्मीर घाटी तक सीमित नहीं रहने दिया जाए। पार्टी बताना चाहती है कि कश्मीर घाटी से इतर जम्मू और लद्दाख क्षेत्र भी है, जिसकी अपनी अलग भौगोलिक और सांस्कृतिक पहचान है। भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि इस राज्य में भी आरक्षण नीति लागू होने, ओबीसी-एससी-एसटी वर्ग का दायरा बढ़ने और जम्मू संभाग में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ने के कारण राज्य में दूसरे क्षेत्र का भी महत्व बढ़ेगा।

सुधार के लिए लंबा समय
सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव कराने के लिए मोदी सरकार को दस महीने का समय दिया है। पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है। इसका अर्थ यह है कि मोदी सरकार लोकसभा चुनाव के बाद अनुकूल वातावरण में राज्य में विधानसभा चुनाव कर सकती है।

कांग्रेस की मुश्किल
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ेंगी। भाजपा की रणनीति है कि वह कांग्रेस को अनुच्छेद-370 जारी रहने, इसके कारण ओबीसी, एसटी-एसटी आरक्षण बहाल न होने, अल्पसंख्यक हिंदुओं-सिखों के मानवाधिकारों की चिंता न करने संबंधी सवाल पर घेरेगी।

Leave a Reply

Next Post

राज्यसभा में जमकर बरसे अमित शाह, अनुच्छेद 370 पर 'सुप्रीम' फैसले को लेकर विपक्ष को जमकर घेरा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 12 दिसंबर 2023। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को देश को आश्वस्त किया कि आतंकवाद से मुक्त ‘नए और विकसित कश्मीर’ के निर्माण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उचित समय […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए