‘हाथ बंधे होने’ संबंधी हरीश रावत की टिप्‍पणी के बाद राहुल गांधी के साथ हुई उनकी मुलाकात

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

बदले सुर, कहा- कदम कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्‍ली 24 दिसम्बर 2021 । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ दिल्‍ली में मुलाकात की. राज्‍य के विधानसभा चुनाव के पहले ‘अपने हाथ बंधे’ होने संबंधी ट्वीट करके रावत ने पार्टी आलाकमान को अपने नाखुश होने का साफ संकेत दिया था. सूत्रों ने इस बैठक को लेकर बताया कि नेतृत्‍व, हरीश रावत को आश्‍वस्‍त करना चाहता है कि वे ही राज्‍य के चुनाव में में पार्टी का चेहरा हैं और उन्‍हें पूरा सहयोग मिलेगा. दिल्‍ली रवाना होने के पहले हरीश रावतने पार्टी की प्रशंसा की थी. रावत ने खुद को पार्टी का वफादार बताया था जिसने अपना जीवन राज्‍य के समर्पित कर दिया. उन्‍होंने कहा, ‘कदम कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा. जिंदगी है उत्‍तराखंड के वास्‍ते, उत्‍तराखंड पर लुटाए जा.’ दिल्‍ली रवाना होने से पहले रावत ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों से भी मुलाकात की थी और पूर्व पीएम चौधरी चरणसिंह की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले रावत ने उत्तराखंड में फ्री हैंड न मिलने और संगठन के लोगों से सहयोग न मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी.

ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट में रावत ने लिखा था, ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है. जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!’

अगले ट्वीट में रावत ने लिखा था, “फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उहापोह की स्थिति में हूं, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे. मुझे विश्वास है कि #भगवान_केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे.” गौरतलब है कि रावत कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍य है और उन्‍हें उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है. 

पंजाब के पूर्व सीएम और हाल ही में कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने रावत के ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था, ‘आप जो बोते हैं, वहीं काटते हैं. आपके भविष्‍य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं (यदि कोई हों) हरीश रावत जी.’ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी हरीश रावत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘पहले असम, फिर पंजाब, अब उत्तराखंड…भोग पूरा ही पाउण गे, कसर न रह जावे कोई’ . बता दें कि तिवारी पहले भी पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू से लेकर कांग्रेस हाईकमान के नए नेताओं पर निशाने साधते रहे हैं. 

Leave a Reply

Next Post

हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, भज्जी के नाम कई महत्वपूर्ण रिकार्ड दर्ज

शेयर करेभारतीय क्रिकेट टीम के 41 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 24 दिसम्बर 2021 । भारतीय क्रिकेट टीम के 41 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने […]

You May Like

भारतीय महिला हॉकी टीम में बड़ा बदलाव, सविता पूनिया की जगह सलीमा टेटे बनीं कप्तान....|....‘झुकना आदिवासियों के DNA में नहीं, अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे’, कल्पना सोरेन का भाजपा पर हमला....|....2जी स्पेक्ट्रम मामले में केंद्र की याचिका स्वीकार करने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री का फैसला....|....जिला पंचायत सदस्य सहित कांग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, वित्त मंत्री चौधरी के समक्ष पीएम मोदी के नेतृत्व पर जताया विश्वास....|....मई दिवस पर मेहनतकशों ने निकाली रैली, संविधान, जनतंत्र, एकता और धर्म निरपेक्षता की रक्षा का लिया संकल्प....|....छत्तीसगढ़ के आलोक शुक्ला को मिला ‘ग्रीन नोबल’, अमरीका में सम्मानित होते ही उन्होंने महात्मा गांधी से लेकर जयपाल सिंह को किया याद....|....नक्सलियों ने की दो भाईयों की हत्या, जन अदालत में उतारा मौत के घाट....|....'अंधाधुंध निजीकरण से आरक्षण छीन रही मोदी सरकार', तीसरे चरण के मतदान से पहले राहुल ने केंद्र को घेरा....|....इस सप्ताह गुजरात में जुटेंगे भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारक....|....एसईसीएल मुख्यालय में खनिक दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया