विधायक गुलाब कमरों किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की मांग कर रहे
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 10 दिसंबर 2024। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने विधायक गुलाब कमरों को हाउस अरेस्ट करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की हैं। भाजपा की सरकार तानाशाही में उतर गई है, पुलिस के दम पर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। विधायक गुलाब कमरो वादानुसार किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदने की मांग को लेकर आयोजित धरना में शामिल होने जनकपुर जा रहे थे। मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में किसानों से मात्र 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जा रही हैं, जो किसानों के साथ धोखा है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आज पूरा प्रदेश ने देखा है कि किस प्रकार से विधायक गुलाब कमरो को हाऊस अरेस्ट किया गया एवं अंबिकापुर में एक कैंसर पीड़िता को मुख्यमंत्री से मिलने से रोका जा रहा था, उसके साथ पुलिस ने बर्बरता की है। पूरे प्रदेश में यही आलम है। भाजपा सरकार 1 साल में ही अलोकप्रिय हो चुकी है, जनता का आक्रोश सामने आ रहा है, हर वर्ग के साथ वादा खिलाफी की गई है। अब जनता की आक्रोश को दबाने के लिए विपक्षी दल के नेताओं के ऊपर पुलिसिया प्रहार करवाया जा रहा है लोकतंत्र का गला घोट जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार पुलिस तंत्र के दम पर कितना भी आतंक मचा लें। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है। निडरता के साथ किसान, युवा, महिलाओं, व्यापारियों की आवाज को उठाते रहेंगे और भाजपा सरकार के तानाशाही का मुंहतोड़ जवाब देंगे। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रू. प्रति क्विंटल की दर से खरीदना होगा। सरकार प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करके किसान और विपक्ष की आवाज को दबा नहीं सकती है। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाएगी और सरकार को वादा पूरा करने मजबूर करेगी।