छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 26 दिसंबर 2024। आज भारत रत्न देश के पूर्व पीएम, लेखक और कवि अटल बिहारी वाजपेई की जंयती है। लोगों ने उनके भाषणों और उनके कार्यों के जरिए उन्हें याद किया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, जिसे पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में मनाता है। इस अवसर पर हम अटल जी को नमन करते हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और यह उनके सपनों के आधार पर विकसित हो रहा है। सीएम विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।