छत्तीसगढ़: रेलवे ने बंद किया 23 ट्रेनों का संचालन, सीएम बघेल ने पत्र लिखकर जताई आपत्ति

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 25 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ से गुजरने वालीं 23 लोकल ट्रेनों का 24 अप्रैल से संचालन बंद कर दिया गया है। इन ट्रेनों के ट्रैक पर अपग्रेडेशन का काम होना है। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलवे को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लिखे गए पत्र में ट्रेनों का संचालन जारी रखने का आग्रह किया गया है।  दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 23 अप्रैल को एक आदेश जारी किया गया। इसके तहत 24 अप्रैल से अगले एक महीने तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। ये ट्रेनें प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न रेल मार्गों से होकर गुजरती हैं। 

नहीं की गई वैकल्पिक व्यवस्था 
राज्य सरकार की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ट्रेनों का संचालन बंद करने से पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा कि इससे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मार्च 2022 को इसी तरह का आदेश जारी कर 10 ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। राज्य सरकार ने बताया कि, पांच अप्रैल को रेलवे को पत्र लिखकर ट्रेनों के संचालन को जारी रखने का अनुरोध किया था, लेकिन राज्य सरकार की अनदेखी की गई।

Leave a Reply

Next Post

पर्यटन छत्तीसगढ़ : खुलीखदान की पहाड़ी पर कॉटेज, लबालब पानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वोटिंग व मछलीपालन को कलेक्टर सूरजपुर और जीएम बिश्रामपुर ने पहनाया अमलीजामा

शेयर करेकोरिया से अलग होकर अस्तित्व में आए नवीन जिला एमसीबी मे एसईसीएल चिरिमिरी प्रक्षेत्र की व्यवहारिक रूप से बंद हो चुकी कुरासिया खुली खदान, वेस्ट चिरिमिरी की चित्ताझोर पोडी की खुलीखदान और खोंगापानी नगर पंचायत में संचालित हो चुकी राजनगर खुली खदान का हिस्सा भी पर्यटन स्थल बनने का […]

You May Like

सरकार ने भूस्खलन पीड़ितों के ऋण माफी से किया इनकार, प्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र ने विश्वासघात किया....|...."सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का हौसला बढ़ा", तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर पर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा....|....स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद, 17 अप्रैल तक आदेश जारी....|....नक्सलियों के पर्चा पर गृहमंत्री का बड़ा बयान: विजय शर्मा बोले- चर्चा चाहते हैं, तो मुख्यधारा में आएं,नहीं तो.......|....कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, SC-ST सब प्लान पर केंद्रीय कानून जैसे वादे किए; 12 पेज का प्रस्ताव....|....फडणवीस बोले: माओवादी संगठनों से जुड़े समूह शहरी क्षेत्रों में सक्रिय, प्रस्तावित सार्वजनिक सुरक्षा कानून जरूरी....|....अमित शाह बोले: बंगाल में बनाए जाते हैं घुसपैठियों के ID कार्ड; ममता के हटने पर हल हो जाएगी घुसपैठ की समस्या....|....निजी शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस, अहमदाबाद अधिवेशन में प्रस्ताव पारित....|....अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है-अभिनेत्री खुशी पाल....|....मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओए भूतनी के" का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च