छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
रायपुर 25 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ से गुजरने वालीं 23 लोकल ट्रेनों का 24 अप्रैल से संचालन बंद कर दिया गया है। इन ट्रेनों के ट्रैक पर अपग्रेडेशन का काम होना है। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलवे को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लिखे गए पत्र में ट्रेनों का संचालन जारी रखने का आग्रह किया गया है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 23 अप्रैल को एक आदेश जारी किया गया। इसके तहत 24 अप्रैल से अगले एक महीने तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। ये ट्रेनें प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न रेल मार्गों से होकर गुजरती हैं।
नहीं की गई वैकल्पिक व्यवस्था
राज्य सरकार की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ट्रेनों का संचालन बंद करने से पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा कि इससे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मार्च 2022 को इसी तरह का आदेश जारी कर 10 ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। राज्य सरकार ने बताया कि, पांच अप्रैल को रेलवे को पत्र लिखकर ट्रेनों के संचालन को जारी रखने का अनुरोध किया था, लेकिन राज्य सरकार की अनदेखी की गई।