छत्तीसगढ़ रिपोर्टर/ मो. साजिद खान
एमसीबी (सरगुजा) छत्तीसगढ़ — विधायक डा. विनय जायसवाल की विधायकी कार्यक्षमता से विधानसभा क्षेत्र की जनता बेहतर परिचित है कि कैसे विभिन्न मंचों पर पूर्व विधायक से कई मुद्दों व घोटालों पर गड्ढा खोदते हुए आपकी उनसे तानातनी चलती रही। विधायक कैसे स्कूटी से “सुबह की सैर अपनो की खैर” वाले कोटेशन के सहारे क्षेत्र की जनता को प्रभावित करते रहे। लेकिन कांग्रेस के सर्वे में आपको टिकट नही मिली। इस बार मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की टिकट नही मिलने के बाद आपने निर्दलीय नामांकन फार्म खरीद कर क्षेत्र की जनता को चौंका दिया। फिर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से भी आपके प्रत्याशी बनने की खबर सामने आई। अब अंतत: प्रदेश कांग्रेस पार्टी का आदेश आपके लिए सामने आया। नए प्रभार के लिए विधायक डा. विनय जायसवाल को बधाई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संसोधित रूप में विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार विनय जायसवाल विधायक मनेन्द्रगढ़ को 48 रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार- प्रसार हेतू विधानसभा सभा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज शर्मा चुनावी मैदान में हैं।