छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक: ‘अब खिलाड़ी लिखकर देंगे-मुझे कुछ हुआ तो मैं जिम्मेदार’ नए आदेश पर सियासी बयानबाजी शुरू

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

इस खेल आयोजन में एक सप्ताह में ही दो खिलाड़ियों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 22 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक को लेकर अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। पूरे मामले में अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। दरअसल बीते दिनों इन खेल आयोजनों में एक सप्ताह में ही दो खिलाड़ियों की मौत हो गई थी। अब खिलाड़ियों से एक फार्म भरवाया जा रहा है। इसमें लिखा गया है कि यदि आयोजन में उन्हें कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेदार वो खुद होंगे। अब इस मामले में पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने बयान दिया है। चौधरी ने कहा- प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता के कारण अब तक दो खिलाड़ियों की मौत हो गई, अब खिलाड़ी से शपथ पत्र भरवाकर उन्हें अपनी मौत के जिम्मेदार खुद ही बताया जा रहा है। बिना किसी सुविधा और बिना सुरक्षा साधनों के कराए जा रहे खेलों के दौरान इस तरह के शपथ पत्र जमा करवाना तो अमानवीयता की हद पार करने जैसा है।

ओपी चाैधरी ने घरघोड़ा में युवा खिलाड़ी ठण्डाराम मालावार की मौत की घटना का जिक्र करते हुए कहा – युवक की जिंदगी का खेल कबड्डी खेलते खेलते इसलिए खत्म हो गया, क्योंकि गंभीर हालत में उन्हें घरघोड़ा से रायगढ़ ले जाने में एम्बुलेंस को साढ़े चार घंटे का समय लगा। काेंडागांव की आदिवासी बहन शांति मंडावी जब खेल के दौरान कोंडागांव में घायल हुए तो उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई।

कांग्रेस ने दिया जवाब
कांग्रेस संचार विभाग के सुशील आनंद शुक्ला ने कहा – भाजपा को छत्तीसगढ़ ओलिंपिक की सफलता सहन नहीं हो रही है। शपथ का फॉर्म लिया जाना एक सामान्य प्रक्रिया है। ये तो हर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में भरवाया जाता है । भाजपा बौखालाई हुई है, 15 साल में इन्होंने छत्तीसगढ़ त्योहार परंपरा और खेल को लगभग पीछे धकेला था। कांग्रेस की सरकार सांस्कृतिक उत्थान का काम कर रही है। फॉर्म भरवाया जाना एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

इन खिलाड़ियों की हो गई मौत
पहला मामला कोंडागांव जिले के मांझी बोर्ड मैदान का है। 14 अक्टूबर को यहां छत्तीसगढ़ ओलिंपिक का आयोजन किया गया था। गांव की महिला शांति मंडावी यहां कबड्डी खेलने पहुंची थी। खेलते खेलते शांति अचानक बेहोश हो गई वह मैदान पर ही गिर पड़ी । भागकर घर वाले शांति के करीब आए और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। शांति के पति उमेश मंडावी ने कहा कि जिला अस्पताल वालों ने महिला को रायपुर भेजने की बात कह दी। सिटी स्कैन में पता चला कि सिर में ब्लड जम रहा है। परिजन उसे रायपुर लेकर आए। मगर अस्पताल पहुंचने के 5 मिनट बाद ही डॉक्टर ने शांति को मृत घोषित कर दिया। रायगढ़ जिले में घरघोड़ा के युवक की भी कबड्‌डी खेलते जान चली गई थी CM ने इसके बाद मुआवजे का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Next Post

आरक्षण पर स्टे देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार : याचिकाकर्ता ने कहा- प्रदेश में खत्म हो गया है रिजर्वेशन, मुख्यमंत्री बोले- पूरी लड़ाई लड़ेंगे

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 22 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण प्रावधानों पर संकट गहरा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को विद्या सिदार की विशेष अनुमति याचिका पर स्टे देने से इनकार कर दिया। न्यायालय ने कहा, फिलहाल बिलासपुर उच्च […]

You May Like

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है लोकसभा चुनाव....|....'आप ये मत सोचिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं...अमेठी का हूं और अमेठी का ही रहूंगा': राहुल गांधी....|....छत्तीसगढ़ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों ने ओडिशा और झारखंड में झोंकी ताकत; गिना रहे मोदी सरकार की उपलब्धियां....|....सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है बेल का शरबत, घर में इस तरह कर सकते हैं तैयार....|....न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए ऐसे 3 बीज जो महिलाओं को जरूर करने चाहिए डाइट में शामिल, सेहत हमेशा रहती है अच्छी....|...."अरविंद केजरीवाल के कैंपेन में 'बड़ी बोतलें'....": अमित शाह का शराब नीति को लेकर तंज....|....कान्स लुक्स से ज्यादा ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही तारीफ, लोग बोले- अराध्या जैसी बेटी सबको मिले....|....मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यदि कोई व्यक्ति भ्रष्ट है तो उसे जेल जाना होगा....|....कोरबा जेल में बंद चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत....|....दिल्ली में बढ़ेगा सियासी पारा, 18 मई को राहुल गांधी और पीएम मोदी करेंगे चुनावी जनसभा