बिलासपुर 18 नवंबर 2023। कुछ लोगों के पेट बहुत जल्दी-जल्दी खराब होता है. कब्ज की समस्या बनी रहती है और सुबह पेट साफ नहीं होता अच्छे से. कई बार वॉशरूम जाना पड़ता है तब जाकर पेट कहीं क्लीयर हो पाता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे पेट एक बार में साफ हो जाएगा।
- चाय में तुलसी के पत्ती मिलाकर उबालते हैं, तो फिर आपका पेट मजबूत भी होगा और एक बार में साफ भी हो जाएगा. जिन लोगों को पाचन की समस्या है उन्हें तो जरूर यह चाय पीना चाहिए।
- तेजपत्ते वाली चाय भी आपके पेट को साफ करता है. असल में इस पत्ते में कई ऐसे तत्व होते हैं जो कब्ज की परेशानी को दूर करते हैं. रोज आप सुबह शाम इस चाय को पीते हैं तो आपको बहुत आराम मिलेगा।
- करी पत्ते की चाय भी आपके पेट के लिए बहुत अच्छा होगा. करी पत्ते से बनाई गई चाय का सेवन कब्ज दूर करने में मदद कर सकता है. आप सुबह में इस करी पत्ते को चबाकर खाएंगे, तो इससे स्किन और बाल दोनों ही अच्छे होंगे।
- पुदीने की चाय भी आपके लिए अच्छा साबित होगा. पुदीने के पत्ते में ऐसे गुण होते हैं जो आपके पेट को ठंडक पहुंचाता है. अजवाइन के पत्ते की चाय भी आपके पेट की सेहत के लिए अच्छा होता है।