मिनरल से भरपूर है कद्दू की सब्जी : डिप्रेशन से लड़े, बुढ़ापे को भगाए

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

बिलासपुर। कद्दू एक गजब की सब्जी है. यह उन विशेष सब्जियों में से एक है जो शरीर को अंदर से स्वस्थ रखता है तो बाहर से निखारता भी है. कद्दू का नियमित सेवन करेंगे तो अवसाद से बचे रहेंगे. इसका सेवन बुढ़ापे के आने की स्पीड को भी कम कर देता है. इसे स्किन और बालों के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है। कद्दू दुनिया की उन सब्जियों में से एक है, जिसे बेहद प्राचीन माना जाता है. यह पूरी दुनिया में उगता है और विभिन्न आहार और डिशेज के लिए उपयोग में लाया जाता है. यह वजनदार सब्जी है और पोषकता के मसले में भी खासी ‘वजनदार’ है. यह उन गिनी-चुनी सब्जियों में से एक है जो शरीर के अंदर के सिस्टम को तो स्मूद रखती है, साथ ही आपको बाहरी तौर पर खूबसूरत बनाने में भी कामयाब है, इसलिए डॉक्टर और डायटिशियन भोजन में कद्दू को शामिल करने की सलाह देते है।

कद्दू के सेवन के कुछ विशेष लाभ

1. फूड एक्सपर्ट मानते हैं कि कद्दू में विशेष प्रकार के विटामिन्स व मिनरल्स हैं जो शरीर के लिए बेहद गुणकारी हैं. इसमें कैलोरी व फैट न के बराबर होता है तो फाइबर, मैग्निशियम, आयरन, पोटेशियम, सल्फर, प्रोटीन कैल्शियम, सोडियम, कॉपर, विटामिन ए व सी पाया जाता है. जानी-मानी डायटिशियन अनीता लांबा के अनुसार अगर आपकी स्किन ऑयली है तो कद्दू का फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर स्किन में रुखापन है तो कद्दू की प्यूरी में शहद और दूध डालकर लगा लें, स्किन चमकने लगेगी. यह मुंहासों में भी लाभकारी है. खास बात यह है कि कद्दू में अल्फा-कैरोटीन, पोटेशियम और जिंक व अन्य मिनरल्स पाए जाते हैं जो बाल उगाने और उन्हें स्वस्थ रखने में विशेष भूमिका निभाते हैं।

2. कद्दू का सेवन दिमाग के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है. असल में जीवन की कई झंझटों के अलावा शरीर में ट्रिप्टोफैन की कमी अक्सर अवसाद का कारण बन जाती है. कद्दू में एल-ट्रिप्टोफैन (मानसिक अवसाद में उपयोगी घटक) पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो अवसाद और तनाव को कम करता है. एक रिसर्च ने माना है कि कद्दू एक प्राकृतिक अवसादरोधी सब्जी है, इसे नियमित खाने से नींद भी अच्छी आती है।

3. कद्दू का नियमित सेवन बुढ़ापा आने की गति को कम कर देता है. उसका कारण यह है कि इसका सेवन स्किन व बालों को स्वस्थ रखता है. इसमें कैलोरी कम होती है और फाइबर के चलते यह डाइजेशन को दुरुस्त रखता है. इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन आंखों की रोशनी बनाए रखता है तो इसमें मौजूद पोटेशियम और मैग्निशियम हार्ट व मसल्स को स्मूद बनाए रखते हैं, साथ ही प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए रखने में योगदान करते हैं. अगर अगर शरीर इतना अधिक ‘मजबूत’ हो जाएगा तो बुढ़ापे का समय आगे चला जाएगा।

4. आपको यह भी बता दें कि कद्दू में पाए जाने वाले विशेष मिनरल्स स्ट्रोक के खतरे को कम करते हैं और धमनियों को सख्त होने से बचाते हैं, जिससे हाई बीपी का खतरा कम रहेगा. इसका लाभ यह रहेगा कि हार्ट में समस्या नहीं आएगी. इसमें मौजूद विटामिन गठिया रोगों से भी शरीर को दूर रखते हैं. यह शरीर की विषाक्तता को बाहर निकालने में भी मदद करता है।

कद्दू का इतिहास और सफर है दिलचस्प

कद्दू हजारों वर्षों से भारत में उगाया और खाया जा रहा है, इसके बावजूद यह विदेशी सब्जी है. लेखक व भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बिश्वजीत चौधरी ने अपनी पुस्तक ‘VEGETABLES’ में इसकी उत्पत्ति कई हजारों वर्ष पूर्व अमेरिका का उष्णबंधीय क्षेत्र माना है. वैसे आज से 3 हजार वर्ष पूर्व लिखे गए भारत के आयुर्वेदिक ग्रंथ ‘चरकसंहिता’ में कद्दू (कूष्मांड) को क्षारयुक्त, मधुर अम्ल वाला और तीनों दोष (वात-पित्त-कफ) का नाशक बताया गया है.

Leave a Reply

Next Post

तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में कैद

शेयर करेअब 3 दिसंबर को काउंटिंग के दिन खुलेंगी ईवीएम छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   बिलासपुर 19 नवम्बर 2023। विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में कैद हो गया है। कोनी स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्मित स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें सुरक्षित रखकर रूम को सील कर दिया गया है। […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए