IND vs SA: सात विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर बोले- मेरा टेस्ट में बेस्ट आना बाकी है

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

जोहानिसबर्ग 05 जनवरी 2022। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच के दूसरे दिन सात विकेट मेहमान टीम की मैच में वापसी कराई है। दक्षिण अफ्रीका में किसी भी भारतीय गेंदबाज का यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है, लेकिन शार्दुल का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट आना अभी भी बचा है। शार्दुल साझेदारी तोड़ने के लिए माहिर माने जाते हैं, जब विरोधी टीम की ओर से कोई साझेदारी खतरनाक होती नजर आती है, ज्यादातर मौकों पर शार्दुल ही टीम इंडिया को ब्रेकथ्रू दिलाते हैं। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 229 रनों पर समेट दिया और दिन खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ने कहा, ‘हां, यह फिलहाल टेस्ट में मेरा बेस्ट बॉलिंग फिगर है, लेकिन मैं कहूंगा कि टेस्ट क्रिकेट में मेरा बेस्ट प्रदर्शन आना अभी बाकी है। डोमेस्टिक क्रिकेट में रेड बॉल और वाइट बॉल से किए गए मेरे प्रदर्शन का मुझे फल मिला है। जब भी मुझे भारत की ओर से खेलने का मौका मिला है, मैंने इसको भुनाना चाहा है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में क्योंकि यह क्रिकेट का सबसे अच्छा फॉर्मेट है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी रेड बॉल क्रिकेट खेलता हूं मेरी एनर्जी एकजैसी रहती है। मैं टीम के लिए विकेट लेना चाहता हूं।’ शार्दुल के बचपन के कोच दिनेश लाड रहे हैं। शार्दुल ने कहा, ‘उनका मेरे करियर पर बहुत प्रभाव रहा है। वह मेरे लिए दूसरे पेरेंट्स जैसे हैं। उन्होंने मुझे एक्सपोजर दिलाया, बोरीवली स्कूल में मुझे दाखिला दिलाया और इसके बाद से मेरी जिंदगी बदल गई।’ भारत फिलहाल पहली पारी के आधार पर 58 रन आगे है, टीम इंडिया की नजर ज्यादा से ज्यादा बढ़त हासिल करने पर होगी, जिससे दक्षिण अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया जा सके।

Leave a Reply

Next Post

चुनावी रैलियों पर रोक को लेकर जल्द कोई ऐलान कर सकता है आयोग

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 05 जनवरी 2022। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सभाओं और रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सख्ती शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते प्रसार के बीच भी चुनावी रैलियों, बाइक रैलियों, […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए