छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
जोहानिसबर्ग 05 जनवरी 2022। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच के दूसरे दिन सात विकेट मेहमान टीम की मैच में वापसी कराई है। दक्षिण अफ्रीका में किसी भी भारतीय गेंदबाज का यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है, लेकिन शार्दुल का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट आना अभी भी बचा है। शार्दुल साझेदारी तोड़ने के लिए माहिर माने जाते हैं, जब विरोधी टीम की ओर से कोई साझेदारी खतरनाक होती नजर आती है, ज्यादातर मौकों पर शार्दुल ही टीम इंडिया को ब्रेकथ्रू दिलाते हैं। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 229 रनों पर समेट दिया और दिन खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ने कहा, ‘हां, यह फिलहाल टेस्ट में मेरा बेस्ट बॉलिंग फिगर है, लेकिन मैं कहूंगा कि टेस्ट क्रिकेट में मेरा बेस्ट प्रदर्शन आना अभी बाकी है। डोमेस्टिक क्रिकेट में रेड बॉल और वाइट बॉल से किए गए मेरे प्रदर्शन का मुझे फल मिला है। जब भी मुझे भारत की ओर से खेलने का मौका मिला है, मैंने इसको भुनाना चाहा है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में क्योंकि यह क्रिकेट का सबसे अच्छा फॉर्मेट है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी रेड बॉल क्रिकेट खेलता हूं मेरी एनर्जी एकजैसी रहती है। मैं टीम के लिए विकेट लेना चाहता हूं।’ शार्दुल के बचपन के कोच दिनेश लाड रहे हैं। शार्दुल ने कहा, ‘उनका मेरे करियर पर बहुत प्रभाव रहा है। वह मेरे लिए दूसरे पेरेंट्स जैसे हैं। उन्होंने मुझे एक्सपोजर दिलाया, बोरीवली स्कूल में मुझे दाखिला दिलाया और इसके बाद से मेरी जिंदगी बदल गई।’ भारत फिलहाल पहली पारी के आधार पर 58 रन आगे है, टीम इंडिया की नजर ज्यादा से ज्यादा बढ़त हासिल करने पर होगी, जिससे दक्षिण अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया जा सके।