केरल सरकार ने कुलपति को तलब कर मांगी जांच रिपोर्ट; प्रमुख सचिव को भी दिया ये आदेश

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

तिरुवनंतपुरम 26 नवंबर 2023। कोच्चि विश्वविद्यालय में मची भगदड़ में चार छात्रों की मौत के मामले में केरल सरकार एक्शन मोड में आ गई है। केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने विभाग के प्रमुख सचिव और विश्वविद्यालय के कुलपति को जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। बता दें, भगदड़ शनिवार शाम को विश्विद्यालय में आयोजित एक कॉन्सर्ट में मची थी। भगदड़ में 60 से अधिक छात्र घायल हुए हैं।

जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दे दिए
शिक्षा मंत्री बिंदू ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और इससे बचने के लिए उचित दिशानिर्देश जारी किए हैं। हम मामले में सभी एहतियात बरतेंगे। विश्वविद्यालय में हर साल कार्यक्रम होते हैं। यह सामान्य है। कार्यक्रम में ऐसी दुखद घटना पहली बार हुई है। हम कारणों का पता लगा रहे हैं कि आखिर कैसे भगदड़ मची, जिससे भविष्य में सावधानी बरती जा सके। मामले की जांच की जा रही है। मैंने पहले ही प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालय के कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। 

मामले में करीब से नजर है
वहीं, केरल के कानून मंत्री पी राजीव ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली घटना है। हमने चार लोगों को खो दिया। केरल में ऐसा पहली बार हुआ है। यह हैरान करता है। हम मौके पर पहुंचे। सभी घायलों से बात की। दो छात्रों को दूसरे अस्पताल भिजवाया गया है। हम सभी छात्रों का उत्तम इलाज करा रहे हैं। सरकार ने उचित कदम उठाए हैं। पुलिस ने भी जानकारी मिलते ही फुर्ती दिखाई और बचाव अभियान शुरू किया। स्वास्थ्य मंत्री भी मामले में करीब से नजर रख रहे हैं। जरूरतमंदों को निजी अस्पतालों में भी भेजने की तैयारी की जा रही है। 

16 लोगों की अस्पताल से छुट्टी
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, 60 घायलों में से 16 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों के शवों को आज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। केरल एडीजीपी एम आर अजित कुमार का कहना है कि घटना एक असाधारण दुर्घटना है। इलाके में अचानक बारिश हो गई थी। बारिश से बचने की वजह से छात्रों में भगदड़ मच गई।  

Leave a Reply

Next Post

ओडिशा में ट्रक पटलने से 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, सीमेंट की बोरियों के नीचे दबे थे मृतकों के शव

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मलकानगिरि/भुवनेश्वर 26 नवंबर 2023। ओडिशा के मलकानगिरि जिले में शनिवार को एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम छह श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना में लोगों की […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए